नई दिल्ली
अब ऑनलाइन धोखाधड़ी का खेल खत्म! भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग फ्रॉड से निपटने के लिए अप्रैल 2025 से एक नया सुरक्षा नियम लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत सभी बैंकों के लिए ‘.bank.in’ डोमेन अनिवार्य किया जाएगा, जिससे ग्राहक असली और फर्जी वेबसाइटों के बीच आसानी से पहचान कर सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को मोनेटरी पॉलिसी के एलान के दौरान फाइनेंशियल फ्रॉड से निपटने के बारे में यह जानकारी दी।
मल्होत्रा ने इस बात पर जोर दिया कि इस पहल से ग्राहक वैध बैंकिंग वेबसाइटों को धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों से अलग पहचान सकेंगे। मल्होत्रा ने सभी स्टेकहोल्डर्स की ओर से एक साथ मिलकर कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “डिजिटल धोखाधड़ी का बढ़ना चिंता का विषय है। इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स की ओर से कार्रवाई की आवश्यकता है। रिजर्व बैंक बैंकिंग और पेमेंट सिस्टम्स में डिजिटल सुरक्षा बढ़ाने के लिए अलग-अलग उपाय कर रहा है।“
क्या है RBI की नई रणनीति?
➡️ ‘bank.in’ डोमेन: अब सभी भारतीय बैंकों की वेबसाइट केवल इसी डोमेन पर होंगी, जिससे फर्जी बैंकिंग साइट्स से ठगी नहीं हो सकेगी।
➡️ ‘fin.in’ डोमेन: इसके बाद RBI पूरे वित्तीय सेक्टर के लिए ‘fin.in’ डोमेन भी लागू करेगा, जिससे निवेश और वित्तीय सेवाओं में भी ठगी से बचाव होगा।
➡️ 2-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन: अब इंटरनेशनल डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए भी दोहरी सुरक्षा (2FA) अनिवार्य होगी, जिससे विदेशी लेनदेन भी पहले से ज्यादा सुरक्षित होंगे।
क्यों जरूरी था यह बदलाव?
👉 हाल ही में ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में भारी इजाफा हुआ है।
👉 फर्जी वेबसाइट और फ़िशिंग अटैक के जरिए लोगों के बैंक खाते खाली किए जा रहे थे।
👉 RBI का नया डोमेन सिस्टम और ऑथेंटिकेशन नियम डिजिटल लेनदेन को पहले से ज्यादा सुरक्षित बना देगा।
क्या आपको लगता है कि यह बदलाव ऑनलाइन बैंकिंग को पूरी तरह सुरक्षित बना पाएगा? अपनी राय हमें व्हाट्सएप नंबर 9460426838 पर जरूर बताएं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
खूनी खेल: मंदिर की ज़मीन के विवाद में गोलियों की बौछार, एक की मौत, दो गंभीर
PNB में घोटाला! ग्राहकों के खातों से 90 लाख गायब, क्लर्क फरार?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें