पट्टों की मांग को लेकर कच्चा परकोटा के बाशिंदों ने जिला कलक्ट्रेट पर दिया धरना | अब नहीं सुनी तो मुख्यमंत्री आवास पर होगा आंदोलन

भरतपुर 

भरतपुर शहर के चारों ओर स्थित कच्चे डण्डे के शेष रहे पट्टों को नगर निगम प्रशासन से शीघ्र दिलाने की मांग को लेकर कच्चा परकोटा संघर्ष समिति की ओर से बुधवार सुबह जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देकर छः सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर  को दिया गया। धरने की अध्यक्षता संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ ने की और 11 सदसीय मण्डल ने जिला कलेक्टर को एवं मुख्यमंत्री के नाम अलग-अलग ज्ञापन दिये। पट्टे नहीं मिलने पर अगला आन्दोलन जयपुर में करने का निर्णय लिया।

उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश में बन गई बात  कांग्रेस-सपा गठबंधन पर लगी मुहर | जानें किन सीटों पर हुआ समझौता

ज्ञापन में संघर्ष समिति ने मांग की गई कि कच्चे डंडे की जिन पत्रवलियों का पट्टा शुल्क जमा कराया जा चुका है एवं जिन पर आपत्ति दर्ज है उनका शीघ्र निस्तारण कराकर एम्पावर्ड कमेटी से स्वीकृत करा कर शीघ्र पट्टे दिलाये जायें। इसके साथ ही जिन पत्रवलियों पर तकनीकी रिपोर्ट का अभाव है उनपर रिपोर्ट लेकर सक्षम स्तर से स्वीकृत कराएं और गैरमुमकिन आबादी की कच्चे डंडे की भूमि को जो गलत तथ्यों के आधार पर जलडूब क्षेत्र में बताकर जिन पत्रावलीयों का निरस्त किया गया है;उन्हें पुनः बहाल कराया जाए।

ज्ञापन में मांग की गई कि राज्य सरकार द्वारा अभियान की तिथि 31 मार्च, 2024 निहित की हुई तिथि को आगे बढ़ाया जाए और इसके साथ-साथ राज्य सरकार से ये भी मांग की गई है कि अभियान के दौरान वर्ष 2021-22 में जो फर्जी एवं अवैध पट्टा प्रकरण उजागर हुए है उनकी जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित कराकर जांच कराई जाये।

ज्ञापन देने से पूर्व धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने जिला प्रशासन पर सरकार को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2021-22 में जो फर्जी एवं अवैध पट्टे हुए थे तथा स्कीम नं. 13 में अवैध कार्यवाही हुई उस प्रक्रिया की जांच प्रशासन न कराते हुए वैधानिक रूप से जारी पट्टों की जांच कराकर एक बहुत बड़े घोटाले पर पर्दा डालने का काम कर रहा है और जांच के बहाने कच्चे डंडे के होने वाले पट्टों पर नगर निगम रोक लगाये बैठा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा भरतपुर आगमन पर कच्चे डंडे के शेष पट्टे देने के निर्देशों की नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन अवहेलना कर जनता को विरोध प्रकट करने पर मजबूर कर रहा है।

जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कच्चे डंडे के धरने को समर्थन देते हुए कहा कि अगर जिला प्रशासन कच्चे डंडे के पट्टे देने की सुनवाई नहीं करता है तो आने वाले दिनों में जनता को मुख्यमंत्री आवास जयपुर में जाकर मुख्यमंत्री आवास पर पट्या परिक्रमा देकर अपनी समस्या से अवगत कराया जाए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश मंत्री गिरधारी त्रिवारी ने कहा कि  हमारी सरकार कच्चे डंडे के पट्टे देने के लिए हमेशा से संघर्ष में साथ रही है। जिसके बारे में जिला प्रशासन व सरकार के स्तर पर रूकी हुई कार्यवाही को आगे बढ़वाने का प्रयास किया जायेगा।

इस धरने को किसान नेता यदुनाथ दारापूरिया, कर्मचारी नेता मंगल सिंह, प्रधान सरदार सतपाल सिंह, मुकेश भारतीय, कामरेड गांधी देव एडवोकेट, पार्षद रेनू गोरावर, पार्षद श्याम सुन्दर गौड़, देवी सिंह एवं अनिल प्रताप सिंह आदि ने कच्चे डंडे के शेष पट्टे नहीं मिलने तक विभिन्न चरणों में आन्दोलन चलाने का प्रस्ताव रखा। जिसका धरने में उपस्थित सभी लोगों ने समर्थन व्यक्त करते हुए आगामी दिनों में पट्टे नहीं मिलने पर जयपुर जाकर मुख्यमंत्री आवास पर आन्दोलन करने का निर्णय किया गया।

धरने में भगमल वर्मा, श्रीकृष्ण कश्यप, मानसिंह सागर, गोपी कान्त शर्मा, ओमप्रकाश मिश्रा मिश्रिलाल, अशोक वर्मा, खेमचंन्द, मुकेश, दीपक सिंह, प्रमोद शर्मा, गफूर खाँ, नसीर खाँ, राजकुमार, नरेश शर्मा, चन्द्रभान शर्मा, प्रहलाड गुप्ता, जगदीश खण्डेलवाल, वीरेन्द्र, हरी सिंह कश्यप, सुरेन्द्र कुमार, लक्ष्मण सिंह, निरंजन सिंह, मुरारी सिंगल, श्रीपत शर्मा, अमर सिंह सहित सेंकडों महिला एवं पुरूष मौजूद रहे। मंच का संचालन श्रीराम चन्देला ने किया।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश में बन गई बात  कांग्रेस-सपा गठबंधन पर लगी मुहर | जानें किन सीटों पर हुआ समझौता

कर्मचारियों के तबादलों को लेकर बड़ी खबर, भजनलाल सरकार ने किया ये फैसला

ACB का समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक के 6 ठिकानों पर छापा, करोड़ों की संपत्तियों के दस्तावेज बरामद | 36 आवासीय और कृषि भूखंडों का पता चला, अब लॉकर उगलेगा राज

भरतपुर में दिल दहला देने वाली घटना, कॉलेज स्टूडेंट को ट्रैक्टर ने कुचला, छाती-सिर पर चढ़े टायर | सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: चंडीगढ़ में AAP-कांग्रेस का कैंडिडेट मेयर घोषित, भाजपा की जीत रद्द | रिटर्निंग अफसर के खिलाफ होगा एक्शन, उन्होंने कोर्ट में बोला झूठ

परिवहन अधिकारियों की ट्रांसफर सूची जारी, जानें किसको कहां लगाया

35 निरीक्षक और 70 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले, रेंज बदली | जयपुर पुलिस मुख्यालय से जारी हुए आदेश, देखें सूची

30 दिनों के अंदर 26 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न, ये 4 शेयर दिखाएंगे अपना जलवा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें