30 दिनों के अंदर 26 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न, ये 4 शेयर दिखाएंगे अपना जलवा

मुंबई 

शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के बीच एक्सपर्ट ने चार शेयरों के बारे में अपनी राय दी है। यदि इनकी राय मानें तो ये शेयर तीस दिनों में छब्बीस फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं। आज निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया तो सेंसेक्‍स ने 72850 का लेवल पार किया।आगे भी वोलेटिलिटी का अनुमान है और ऐसे में निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं।

फाइनेंसियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार बाजार में कभी भारी तेजी तो कभी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं। ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है। ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में 15 से 18 फीसदी रिटर्न (Short Term Investment) दे सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार Rain Industries ने वीकली चार्ट पर 186 के लेवल के आस पास से डिसेंडिंग ट्राएंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया हैयह शेयर में करीब 2.5 साल के कंसोलिडेशन के बाद लॉन्‍ग टर्म के लिए अपट्रेंड का संकेत हैब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत हैस्टॉक 44 से 270 की रैली के 61.8% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर से ऊपर अपनी स्थिति बनाए हुए है वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 232-245 रुपये का लेवल दिखा सकता है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वीकली चार्ट पर Mphasis ने 2775 के लेवल के आस पास से डाउनवार्ड स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन का बुलिश कैंडल के साथ ब्रेकआउट किया हैयह मिड टर्म में अपट्रेंड जारी रहने का संकेत हैब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है शेयर अपवार्ड स्‍लोपिंग चैनल के भीतर ट्रेड कर रहा है और हाल ही में इसने लोअर बैंड पर सपोर्ट हासिल करने के बाद अपर बैंड की ओर मूव कर रहा हैवीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है शेयर जल्‍द ही 3080-3210 रुपये का लेवल दिखा सकता है

इसी तरह वीकली चार्ट पर Castrol Industries ने 180 के लेवल के आस पास से बुलिश फ्लैग पैटर्न का ब्रेकआउट किया है जो अपट्रेंड जारी रहने का संकेत है ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है शेयर डेली चार्ट पर हायर हाई लो फॉर्मेशन दिखा रहा है और मिड टर्म अपवार्ड स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन के पार बना हुआ है शेयर जल्‍द ही 238-245 रुपये का लेवल दिखा सकता है

वहीं Syngene International ने वीकली चार्ट पर डाउनवार्ड स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन का बुलिश कैंडल के साथ ब्रेकआउट 737 के लेवल के आस पास किया है। रिपोर्ट के अनुसार ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है शेयर अपने की एवरेज 20, 50, 100 और 200 डेज सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) के पार बना हुआ है जो आने वाले दिनों में तेजी का संकेत है शेयर जल्‍द ही 825-845 रुपये का लेवल दिखा सकता है

(स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है,यह नई हवा के विचार नहीं हैंइसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

सुप्रीम कोर्ट ने किया सवाल; खराब सर्विस के लिए डॉक्टरों पर मुकदमा चल सकता है तो वकीलों पर क्यों नहीं? | बार निकायों का तर्क- ‘उपभोक्ता कानून के दायरे में नहीं लाई जा सकती वकीलों की सेवाएं’

ज्ञानपीठ पुरस्कार का ऐलान, मशहूर गीतकार गुलजार और संस्कृत विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य को मिलेगा सम्मान

इलेक्टोरल बॉन्ड असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, SBI से 6 मार्च तक मांगा हिसाब

NPS को लेकर रिपोर्ट तैयार, एक निश्चित पेंशन की गारंटी दे सकती है सरकार

Deepfake के  खिलाफ मोदी सरकार सख्त, लोकसभा चुनाव से पहले उठा रही ये बड़ा कदम | देश के हर साइबर थाने में लगेगा ये स्पेशल टूल | जानें Deepfake से बचने के टिप्स

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें