भुसावर (बृजेन्द्र व्यास)
भुसावर कस्बे के हिंडौन सड़क मार्ग स्थित जन जन की आस्था के प्रतीक प्राचीन कोठी वाले हनुमान जी मंदिर पर 17, अप्रेल बुधवार को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके लिए भक्त मंडल तैयारियों में जुट गया है।
कोठी वाला हनुमान जी भक्त मंडल के सदस्य विष्णु सेन एवं एडवोकेट धनेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि कस्बे के प्राचीन कोठी वाले हनुमान मंदिर पर पुजारी रोहित शर्मा उर्फ डब्बू जती के नेतृत्व में भक्त मंडल के सहयोग से रामनवमी के उपलक्ष में धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत 36 घंटे की रामायण पाठ से होगी। इस मौके पर प्रातः हनुमान जी को चोला चढ़ाते हुए 12:00 बजे हवन एवं भगवान राम जन्मोत्सव के साथ महाआरती और शाम 4:00 बजे शोभायात्रा कस्बे के विभिन्न मार्ग से होकर निकली जाएगी।
शोभायात्रा के लिए उपखंड अधिकारी सचिन यादव की ओर चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए स्वीकृति जारी की गई है। इस पावन अवसर पर बिज्जो विजय सोनी, विष्णु सैन, खेमचंद, श्याम सोनी, टीटू जांगिड़ राघवेंद्र शर्मा, वीरेंद्र वैद्य जी सहित अनेक भक्त मौजूद रहे।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब UPI के जरिये बैंक खातों में जमा हो सकेगा कैश डिपॉजिट, RBI का ऐलान | ऐसे काम करेगा ये सिस्टम
OMG! इस सीट पर एक ही नाम के पांच उम्मीदवार, वोटर कंफ्यूज | Lok Sabha Election-2024
राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व विधायक ने किया सुसाइड, हाथ की नसें काटीं
ACB ने डॉक्टर से बरामद किया 85 हजार कैश | मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर रिश्वत का आरोप
बैंक मैनेजर ने ऋण देने के एवज में मांगी सवा लाख घूस, अपने घर पर लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें