गहलोत सरकार ने देर रात फिर किए IAS के तबादले, चार नए जिलों में OSD भी लगाए, 15 मई की सूची के कुछ तबादले निरस्त | जानिए; किसको कहां का मिला जिम्मा

जयपुर 

गहलोत सरकार ने गुरूवार आधी रात के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए IAS की एक और Transfer  जारी की। चार नए जिलों में OSD भी लगाए गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने 15 मई को ही 74 IAS अफसरों की तबादला सूची जारी की थी। सरकार ने उन कुछ IAS के तबादले निरस्त भी किए हैं जिनका 15 मई की सूची में नाम था।

पुलिस के बेड़े में अप्रेल में हुआ था बड़ा फेरबदल, अब एक महीने बाद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 47 अफसरों को कार्यमुक्त करने के आदेश | यहां देखिए पूरी लिस्ट

अब आधी रात के बाद सरकार ने ग्यारह IAS के तबादले किए हैं। जारी सूची के अनुसार भानु प्रकाश एटरू के पास अब केवल शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग का ही जिम्मा रहेगा। जबकि पहले उनके पास जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग भी था। इसी तरह आईएएस करण सिंह अब  श्रम विभाग में विशिष्ट शासन सचिव होंगे। पहले वह राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव पद थे।

जारी सूची के अनुसार महेंद्र कुमार पारख अब राजस्थान कर बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। पहले उनके पास आयुक्त वाणिज्य एवं कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी एवं विशिष्ट शासन सचिव कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी का पद था।

इसी तरह आईएएस राजेंद्र सिंह शेखावत को अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रीपा एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव प्रशिक्षण से स्थानांतरित कर जयपुर हेरिटेज नगर निगम आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पद पर लगाया गया है। वहीं आईएएस टीकमचंद बोहरा को राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के सचिव पद से हटा दिया गया है। अब उनको मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान हेरिटेज संरक्षण एवं पदोन्नत प्राधिकरण लगाया गया है। इस पद पर पहले अक्षय गोदारा  लगे हुए थे अब उनको अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग में लगाया गया है

जारी तबादला सूची के अनुसार आईएएस डॉक्टर शिल्पा सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक भीलवाड़ा से स्थानांतरित कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी माडा जयपुर लगाया गया है।

इन जिलों में लगे OSD
आईएएस हरजीलाल अटल को विशेषाधिकारी सांचौर से स्थानांतरित कर विशेषाधिकारी नीमकाथाना और आईएएस कल्पना अग्रवाल को निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग से स्थानांतरित कर विशेषाधिकारी अनूपगढ़ लगाया गया है। जबकि  आईएएस पूजा कुमारी पार्थ को विशेषाधिकारी नीमकाथाना से स्थानांतरित कर विशेष अधिकारी सांचौर और आईएएस सीताराम जाट को विशेष अधिकारी अनूपगढ़ से स्थानांतरित कर विशेष अधिकारी डीडवाना कुचामन लगाया गया है। नीचे देखें तबादला आदेश:

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

गहलोत-पायलट समर्थकों में जूतमपैजार, जमकर चले लात-घूसे, पुलिस को करना पड़ा दखल, आरटीडीसी चेयरमैन को सुरक्षा घेरे में निकाला | देखिए वीडियो

सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका,’द केरल स्टोरी’ से हटाया बैन, बंगाल में रिलीज होगी | शीर्ष अदालत ने कहा- लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना राज्य की जिम्मेदारी, फिल्म बैन करने लगे तो लोग सिर्फ कार्टून या खेल ही देख पाएंगे

अनुदानित से हुए समायोजित शिक्षाकर्मियों का कौन बनेगा संकट मोचक?| व्यथा RVRES कार्मिकों की

बैंकों में पड़े 35 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, अब खोज-खोज कर लौटाएंगे पैसा | शुरू होने जा रहा है ये स्पेशल कैम्पेन

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इंजीनियर्स, स्टेशन कंट्रोलर सहित कई पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई