गहलोत-पायलट समर्थकों में जूतमपैजार, जमकर चले लात-घूसे, पुलिस को करना पड़ा दखल, आरटीडीसी चेयरमैन को सुरक्षा घेरे में निकाला | देखिए वीडियो

सार: प्रदेश कांग्रेस में गहलोत-पायलट समर्थकों के बीच बढ़ रही तल्खी के बीच दोनों ही खेमों के समर्थकों  में गुरूवार को जमकर जूतमपैजार हुई। लात-घूंसे चले।  गिरेबां पकड़ लिया गया। मुर्दाबाद के भी खूब नारे लगे और यह सब पार्टी की सह प्रदेश प्रभारी अमृता धवन की मौजूदगी में हुआ। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को भी विरोध झेलना पड़ा। मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को दखल देना पड़ा। धर्मेंद्र राठौड़ को पुलिस के सुरक्षा घेरे में निकालना पड़ा।

सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका,’द केरल स्टोरी’ से हटाया बैन, बंगाल में रिलीज होगी | शीर्ष अदालत ने कहा- लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना राज्य की जिम्मेदारी, फिल्म बैन करने लगे तो लोग सिर्फ कार्टून या खेल ही देख पाएंगे

घटनाक्रम अजमेर का है। आज पार्टी की सह प्रभारी अमृता धवन यहां कांग्रेस की बैठक में फीडबैक लेने पहुंची थीं अजमेर के वैशाली नगर स्थित गोविंदम पैलेस में आयोजित फीडबैक के लिए शहर के वर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने यह बैठक बुलाई थी लेकिन इस बैठक में देहात कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी पहुंच गए। इसी दौरान धवन के सामने ही गहलोत और पायलट समर्थक भि गए आपको बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए आन्दोलन करने ऐलान किया।  उनके इस ऐलान के बाद से कांग्रेस के दोनों धड़ों में तल्खी बहुत बढ़ गई है और आज तो यह तल्खी हाथापाई में बदल गई

दरअसल राजस्थान कांग्रेस की सह प्रभारी और अजमेर जिले की प्रभारी अमृता धवन सरकार की योजनाओं और संगठन का फीडबैक लेने पहुंची थीं। धवन से पहले गहलोत सरकार में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ पहुंच गए। उनके पहुंचने की खबर जैसे ही कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगी, वे उनके सामने पहुंच गए और उनकी मौजूदगी का विरोध दर्ज करवाया।

राठौड़ ने समझाइश का प्रयास किया तो उनके मुर्दाबाद के ही नारे लगने लगे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने धर्मेंद्र राठौड़ को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए वहां से बाहर निकाल लिया। लेकिन मंत्री के जाने के बाद कुछ कार्यकर्ता आपस में ही उलझ गए। और लात-घूंसे चल गए।

स्थानीय डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के समर्थक बड़ी संख्या में बैठक में पहुंच गए थेइसके बाद जब पायलट समर्थक नेता पहुंचे, तो जगह कम पड़ने से हंगामा शुरू हो गया इस दौरान मसूदा से पायलट समर्थित विधायक राकेश पारीक और स्थानीय नेता महेंद्र सिंह रलावता के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की इसके बाद आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ भी बैठक में पहुंचे थे, लेकिन पायलट समर्थकों ने उनके विरोध में भी नारेबाजी की  और हाथापाई शुरू हो गई

पुलिस ने दखल देकर व्यवस्था को संभालाविजय जैन का कहना है कि कुछ लोग बिना बुलाए बैठक में आ गए और हंगामा किया जिसके कारण यह फीडबैक का कार्यक्रम नहीं हो सका

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका,’द केरल स्टोरी’ से हटाया बैन, बंगाल में रिलीज होगी | शीर्ष अदालत ने कहा- लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना राज्य की जिम्मेदारी, फिल्म बैन करने लगे तो लोग सिर्फ कार्टून या खेल ही देख पाएंगे

आगरा में BEO 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

अनुदानित से हुए समायोजित शिक्षाकर्मियों का कौन बनेगा संकट मोचक?| व्यथा RVRES कार्मिकों की

बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल का केंद्र में बढ़ा कद, अब कानून मंत्रालय का भी मिला जिम्मा | कौन हैं अर्जुन मेघवाल; जानिए यहां

बैंकों में पड़े 35 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, अब खोज-खोज कर लौटाएंगे पैसा | शुरू होने जा रहा है ये स्पेशल कैम्पेन

गुजरात के जिन 40 जजों का प्रमोशन हुआ था रद्द; अब उन्होंने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा |  डिमोशन के खिलाफ बोले- ये तो बड़ी बेइज्जती वाली बात | राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को लेकर अब ये हुआ; जानिए पूरा मामला

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इंजीनियर्स, स्टेशन कंट्रोलर सहित कई पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई