मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इंजीनियर्स, स्टेशन कंट्रोलर सहित कई पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई 

Metro Jobs – 2023

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के ले अच्छी खबर है  गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इंजीनियर्स, स्टेशन कंट्रोलर सहित कई पदों के लिए बम्पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। कुल 424 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसके लिए 9 जून तक गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट gujaratmetrorail.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, मैकेनिकल जूनियर इंजीनियर, सिविल मेंटेनर, फिटर समेत कुल 424 पदों के लिए ये वेकेंसी निकाली गई है। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देनी होगा जो जुलाई 2023 में आयोजित की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं एसईबीसी, ओबीसी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 300 रुपए  देने होंगे। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 150 रुपए देने होंगे।

मेट्रो में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 33,000 से लेकर 67,300 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी। जबकि अकाउंट असिस्टेंट और ऑफिसर असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,000 से 51,000 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी।

पदों का ब्यौरा 

  • स्टेशन कंट्रोलर-ट्रेन ऑपरेटर – 150
  • कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (सीआरए) – 46 
  • जूनियर इंजीनियर – 31 
  • जूनियर इंजीनियर – इलेक्ट्रॉनिक्स – 28 
  • जूनियर इंजीनियर – मैकेनिकल – 12 
  • जूनियर इंजीनियर – सिविल – 06 
  • मेंटेनर – फिटर – 58 
  • मेंटेनर – इलेक्ट्रिकल – 60 
  • मेंटेनर – इलेक्ट्रॉनिक्स – 33

आयु  सीमा
भर्ती में 18 से 28 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि सरकारी नियमों के तहत रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को राहत दी जाएगी। चयन लिखित परीक्षा और गुजरात लैंग्वेज टेस्ट के माध्यम से होगा।

योग्यता

  • स्टेशन कंट्रोलर-ट्रेन ऑपरेटर: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में डिप्लोमा।
    कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (सीआरए): सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री में साइंस ग्रेजुएट।
  • जूनियर इंजीनियर: सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
  • जूनियर इंजीनियर: सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

इलेक्शन मोड़ पर गहलोत सरकार: ब्यूरोक्रेसी में भारी फेरबदल, 74 आईएएस के तबादले, कई जिलों के कलक्टर बदले,15 नए जिलों की भी सुध ली | यहां देखिए पूरी लिस्ट

सचिन की आरपार; गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान, पंद्रह दिन का अल्टीमेटम | बोले- ‘मैं किसी से डरने और दबने वाला नहीं’

बैंकों में पड़े 35 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, अब खोज-खोज कर लौटाएंगे पैसा | शुरू होने जा रहा है ये स्पेशल कैम्पेन