पकड़ा गया SMS हास्पीटल से बच्चा चुराने वाला, बेटे की चाहत में दिया वारदात को अंजाम

जयपुर 

सोशल मीडिया और पुलिस के संयुक्त के संयुक्त प्रयासों के बाद आखिर चार दिन बाद SMS हास्पीटल से चुराए गए चार माह के बच्चे दिव्यांश को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भरतपुर का रहने वाला है और उसने बेटे की चाहत में बच्चे को चुराया था। जिस परिवार का बच्चा चोरी हुआ वह दौसा जिले का रहने वाला है।

बच्चा मिलने के बाद ख़ुशी में परिवार

दिव्यांश की तलाश में पुलिस की 10 टीमें जिनमें 100 से अधिक पुलिसकर्मी चार दिन से लगे हुए थे। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच, डीएसटी, स्पेशल के जवान और चार थानों की पुलिस को अलग-अलग जानकारी जुटाने का काम सौंपा गया था। तब जाकर आरोपी पुलिस की पकड़ में आया है। पुलिस की ओर से जारी किए गए पोस्टर्स की फोटो भी लोग दिव्यांश और आरोपी की फोटो अपने व्हाटसएप, फेसबुक, ट्वीटर व अन्य माध्यमों से अधिक से अधिक वायरल कर रहे थे और आखिर में शनिवार को इस मिशन में कामयाबी मिल गई।

चार बेटियां थीं, बेटा चाहता था
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने आज शाम को इस पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि आरोपी के परिवार में चार बेटियां थीं। बेटा नहीं होने के कारण उसने दिव्यांश का किडनैप किया था। आरोपी के घर पुलिस पहुंची तो उसकी मां और पत्नी की गोद में बच्चा खेलता मिला। महेश नगर थाने के कॉन्स्टेबल भीम सिंह को सूचना मिली थी। पुलिस की ओर से जारी हुलिया को देख लोग पहचान गए थे। कुछ लोगों ने भीम सिंह को आरोपी के  मानसरोवर इलाके की वीटी चौराहे पर होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने उसे धार दबोचा। SMS हॉस्पिटल थाना पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है।

आरोपी

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया कि  गिरफ्तार आरोपी का नाम हेमेंद्र उर्फ राजू (29) निवासी नदबई, भरतपुर है। उन्होंने बताया कि वह मानसरोवर इलाके में किराए से रहता है। वह दिहाड़ी मजदूरी के लिए रोज मानसरोवर वीटी रोड चौराहे पर जाता था। पिछले चार दिन से वह चौराहे पर नहीं आ रहा था। बच्चा चोरी करने के बाद वह किसी से मिल भी नहीं रहा था।  पुलिस ने लोकेशन निकलवाई तो वह जयपुर की आई। राजू के घर पुलिस ने शनिवार शाम करीब 4 बजे दबिश दी। घर में दिव्यांश उसकी मां-पत्नी की गोद में खेलता मिला। राजू और बच्चे को पुलिस थाने ले आई।

यह था मामला
दौसा के सैंथल निवासी चांदराना निवासी अंकुर योगी का चार वर्षीय बेटा आयुष 25 जुलाई से बांगड़ में न्यूरो सर्जरी वार्ड में भर्ती है। अंकुर के साथ पत्नी कैला देवी, 4 माह का पुत्र दिव्यांश उर्फ लक्की, पिता कालूराम रावत और मां ढोली देवी भी अस्पताल में थे। बुधवार को कालूराम बांगड़ के गेट के बाहर बैठे पोते को खिला रहे थे। तभी मंगलवार से उनके साथ घूम रहे एक युवक ने कालूराम को भोजन करने के लिए कहकर दिव्यांश को गोद में ले लिया और उसे खिलाने लग गया। कालूराम भोजन करने लगे और युवक दिव्यांश को लेकर भाग गया।

दौसा में दर्दनाक हादसा: बेकाबू ट्रेलर ने चाचा-भतीजे को कुचला, दोनों की मौत

ASI ने FR लगाने के एवज में मांगी 50 हजार की घूस, ACB ने दबोचा

वरिष्ठ अधिवक्ता देवेश बंसल पुनः भारत सरकार के सीनियर काउंसल नियुक्त

शराब पर संग्राम के बीच बड़ा एक्शन: एक IAS सहित 11 अधिकारी निलंबित

एक-एक कर अपने चार बच्चों को कुएं में फेंकती गई मां और फिर खुद ने भी लगा दी छलांग, बच्चों की मौत

साहब छुट्टी दे दीजिए, पत्नी रूठकर मायके चली गई है; उसे मनाने जाना है

7th pay Commission: आठवां वेतन आयोग को लेकर आया अपडेट, केंद्र सरकार ने कही ये बड़ी बात | DA /DR को लेकर रखा ये फैक्ट

11 करोड़ का मिड डे मील डकार गया प्राइमरी टीचर, आधा दर्जन बैंक और सात विभाग घोटाले में शामिल

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज