एक-एक कर अपने चार बच्चों को कुएं में फेंकती गई मां और फिर खुद ने भी लगा दी छलांग, बच्चों की मौत

अजमेर 

पारिवारिक कलह ने एक परिवार के चार बच्चों की जान ले ली। एक महिला ने 4 बच्चों के साथ कुएं में छलांग दी इससे चार बच्चों की मौत हो गई जबकि महिला को कुएं से सुरक्षित निकाल लिया गया घटना को अंजाम देने के लिए महिला ने पहले एक-एक करके बच्चों को कुएं में फेंका और फिर खुद ने भी छलांग लगा दी

दिल को हिला देने वाली यह घटना शुक्रवार देर रात अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र के गांव गीगलपुरा की है। तीन बच्चों के शव देर रात निकाल लिए गए थे जबकि चौथे एक माह के शिशु का शव शनिवार सुबह निकाला जा सका। मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताड़ा ने बताया कि शुक्रवार रात को मोती देवी पत्नी बोदु गुर्जर (32) का परिवार में झगड़ा हो गया था इस दौरान  मोती देवी ने अपने 4 बच्चों कोमल (4), रिंकू (3), राजवीर (2 साल) और देवराज (एक महीना) के साथ  कुएं  में छलांग लगा दी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे देर रात तक तीन बच्चों के शव कुएं से बाहर निकाल लिए गए जबकि चौथे बच्चे का शव सुबह कुएं से निकाला गयाइन 4 बच्चों के अलावा एक बड़ा बेटा रवि (7) है जो बच गया

परिवार के लोग सो रहे थे, तभी घर से निकल गई
मोती देवी का पति बोदू गुर्जर खेती का काम करता है पुलिस के अनुसार मोती देवी लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थी।  उसके पति बोदू सिंह ने भी अपने बयानों में बताया है कि वह अक्सर तनाव में रहती थी। जिस समय महिला ने यह कदम उठाया उस समय परिवार के लोग सो रहे थे। गांव के पास ही बने कुएं की तरफ जाते समय उसे किसी ग्रामीण ने देखा था। इसकी सूचना तुरंत परिवार को दी गई और बाद में पुलिस को बुला लिया गया। ग्रामीण ने रोकने की कोशिश की लेकिन महिला ने अपने बच्चों को कुएं में फेंका और छलांग लगा दी।

साहब छुट्टी दे दीजिए, पत्नी रूठकर मायके चली गई है; उसे मनाने जाना है

7th pay Commission: आठवां वेतन आयोग को लेकर आया अपडेट, केंद्र सरकार ने कही ये बड़ी बात | DA /DR को लेकर रखा ये फैक्ट

11 करोड़ का मिड डे मील डकार गया प्राइमरी टीचर, आधा दर्जन बैंक और सात विभाग घोटाले में शामिल

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज