शराब पर संग्राम के बीच बड़ा एक्शन: एक IAS सहित 11 अधिकारी निलंबित

नई दिल्ली 

दिल्ली में शराब नीति को लेकर मचे घमासान के बीच LG वीके सक्सेना ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक IAS सहित ग्यारह अफसरों को शनिवार निलंबित कर दिया। उन्होंने विजिलेंस रिपोर्ट आने के बाद यह एक्शन लिया है। यह कार्रवाई आबकारी नीति को लागू करने में हुई चूक को लेकर की गई है।

LG ने दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त IAS अरवा गोपी कृष्ण और तत्कालीन उपायुक्त आनंद कुमार तिवारी के खिलाफ निलंबन और अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के आदेश दिए हैं इसके साथ ही आबकारी विभाग के 9 अन्य अधिकारियों के खिलाफ निलंबन के आदेश दिए हैं एलजी ने यह आदेश संबंधित अधिकारियों की ओर से आबकारी नीति के कार्यान्वयन में गंभीर चूक के मद्देनजर लिया है इसमें टेंडर देने में अनियमितताएं पाने जाने और चुनिंदा विक्रेताओं को पोस्ट टेंडर लाभ प्रदान करना शामिल है

केजरीवाल सरकार ने माना नई आबकारी नीति से हजारों करोड़ का नुकसान
इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जो आबकारी मंत्री भी हैं, ने पहली बार स्वीकार किया कि दिल्ली सरकार को नई आबकारी नीति 2021-22 के तहत ‘हजारों करोड़ रुपए’ का नुकसान हुआ है। इसके लिए उन्होंने एलजी पर आरोप लगाया, जिन्होंने 17 नवंबर 2021 से लागू हुई नई व्यवस्था पर अंतिम क्षण में यू-टर्न ले लिया। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने कहा कि अब वे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।

एक-एक कर अपने चार बच्चों को कुएं में फेंकती गई मां और फिर खुद ने भी लगा दी छलांग, बच्चों की मौत

साहब छुट्टी दे दीजिए, पत्नी रूठकर मायके चली गई है; उसे मनाने जाना है

7th pay Commission: आठवां वेतन आयोग को लेकर आया अपडेट, केंद्र सरकार ने कही ये बड़ी बात | DA /DR को लेकर रखा ये फैक्ट

11 करोड़ का मिड डे मील डकार गया प्राइमरी टीचर, आधा दर्जन बैंक और सात विभाग घोटाले में शामिल

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज