गहलोत ने सचिन पायलट की CM पद की दावेदारी को फिर नकारा, बोले- जनता चाहती है गहलोत को मुख्यमंत्री बनाओ | इस बार मिशन 156 में कामयाब होंगे, इशारों ही इशारों में सचिन को घेरा

जयपुर 

प्रदेश कांग्रेस में सीएम पद को लेकर अभी भी रार मची हुई है। गुरूवार को मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों ही इशारों में सचिन पायलट की सीएम पद पर दावेदारी को एक सिरे से नकार दिया और कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में हमारा मिशन 156 है और इसमें हम कामयाब होंगे। वह बोले- जनता चाहती है कि गहलोत को मुख्यमंत्री बनाओ।

बसंती बयार…

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हमसे न जनता नाराज और न कर्मचारी। मोदी की हवा भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभ चुनाव में हमारी सरकार रिपीट होगी। उन्होंने इसकी वजह भी बताई और कहा कि हमारे पुराने कामों को जनता याद करती है। इसके साथ ही गहलोत को मुख्यमंत्री बनाओ यह सोच रखती है।

पोषित करें सद्भाव…

गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री को सब भला आदमी कहते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति मुझे आती नहीं। मैं तो सेवा की राजनीति करता हूं और उसमे मैं कामयाब रहा हूं। तभी 2018 में भी हमारी सरकार बनी और इस बार मिशन 156 में कामयाब होंगे।

गहलोत ने कहा कि 4 साल में विपक्ष पूरी तरह फेल हो चुका है। उन्हें दिल्ली से बार-बार डांट पड़ती है कि तुम कर क्या रहे हो। 4 साल तुम लोगों ने निकम्मा पन क्यों दिखाया। इसका जवाब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व लगातार राजस्थान के नेताओं से पूछ रहा है। इसलिए बार-बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान आ रहे हैं। यह इनसे जब केंद्रीय नेतृत्व के नेता सवाल करते हैं तब इनके पास कोई जवाब नहीं रहता है। गहलोत बोले मेरी अंतरात्मा कहती है कि जनता उनको स्वीकार करने वाली नहीं है

गहलोत ने कहा- मैं कभी बिना सोचे समझे कुछ भी बात नहीं बोलता हूं। मुझे गॉड गिफ्ट है। मैं बोलता हूं तब दिल की आवाज़ जुबान पर आती है। इसलिए बोल रहा हूं कि इस बार जनता मेरा साथ देगी। पहले कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए मुझे चुनाव हरवा दिया। तब मुझे कम अनुभव था। इसका नुकसान उठाना पड़ा। उसके बाद देशभर में मोदी जी की हवा चलने लगी। इसकी वजह से हम 21 पर आ गए। 18 में और उससे पहले भी जब हम सत्ता में वापस आए तब जनता ने हमारी पुरानी परफॉर्मेंस के आधार पर ही हमें वोट दिया था।

इस बार चुनाव से पहले ही कांग्रेस के पक्ष में हवा बन गई थी। जनता चाहती थी कि हमें कांग्रेस की सरकार लानी है। इसमें अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाना है। मुझे लगता है कि पब्लिक की आवाज खुदा की आवाज होती है। इस बार न तो पब्लिक में नाराजगी है। न ही कर्मचारियों में, न ही देश में मोदी की हवा है। इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि राजस्थान की जनता इस बार मेरा साथ देगी।

इस बार बजट भी शानदार आएगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा 1998 में हमें 156 सीटें मिली थी। इसलिए इस बार हमने मिशन 156 पर काम शुरू कर दिया है। 4 साल में हमारी सरकार ने शानदार बजट पेश किए हैं। इस बार का बजट भी शानदार आएगा। हम चाहते हैं कि राजस्थान को देश में नंबर वन स्टेट बनाएं। हमारी योजनाओं को देश के दूसरे राज्यों में लागू किया जा रहा है। हमारे यहां लिया गया हर फैसला आज देश में चर्चा का विषय है। हेल्थ सेक्टर से लेकर एजुकेशन तक सभी सेक्टर में हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है। इसका रिजल्ट चुनाव में हमें मिलने वाला है। इस बार राजस्थान में सत्ता बदलने का ट्रेंड जरूर टूटेगा।

फिर सचिन पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- इस बार राजस्थान में नरेंद्र मोदी पड़ाव डाले। नड्डा जी या आरएसएस के मोहन भागवत राजस्थान आए। कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। इन लोगों ने राजस्थान को टारगेट बना रखा है। क्योंकि महाराष्ट्र, कर्नाटक, एमपी और गोवा जैसे राज्यों में हॉर्स ट्रेडिंग कर सरकार गिराई है। राजस्थान में यह लोग कामयाब नहीं हो पाएंगे। इसलिए मैं राजस्थान की जनता और विधायकों को इसलिए ही बार-बार धन्यवाद देता हूं। क्योंकि अगर वह लोग मेरा साथ नहीं देते तो आज मैं मुख्यमंत्री के रूप में यहां मौजूद नहीं होता।

गहलोत ने कहा कि मैं दिन-रात एक कर सरकार बचाने में और जनता के लिए काम करने में जुटा हुआ हूं। मुझे तीन बार कोरोना हुआ। फिर भी मैंने 500 बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। विपक्ष और सभी सामाजिक संगठनों को साथ लेकर हमने काम किया। दवाई से लेकर राशन तक दिया। ताकि राजस्थान की जनता को परेशानी ना हो।

लोग कहते हैं मुख्यमंत्री भला
गहलोत ने कहा कि लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री बहुत भला आदमी है। इस तरह की धारणा आम जनता के मन में बन गई है। मैं कितना भला हूं या नहीं यह तो आप लोग बेहतर तरीके से जानते हैं। मुझे राजनीति आती नहीं, मैं राजनीति करता नहीं। मैं बस सेवा की राजनीति कर रहा हूं। जिससे मेरा काम चल जाता है। गांधी जी ने कहा था राजनीति का आधार जनता की सेवा होना चाहिए। मैं बस उसी आधार पर काम करता जा रहा हूं।

गहलोत ने कहा- मैं मीडिया को जितना महत्व देता हूं। उतना हिंदुस्तान में कोई और नहीं देता। लेकिन मेरे साथ सबसे ज्यादा अन्याय मीडिया ही करती है। ना तो हमारी स्कीम और ना ही हमारे फैसलों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाता है। लोकल लेवल पर कुछ लोग जरूर उठाते हैं। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया हमारी बात नहीं रखता।

योगी जी ने यूपी में बुलडोजर चला दिया। तो मीडिया पूरे देश में उसे मॉडल बना रहा है। राजस्थान में 2019 से बुलडोजर चल रहे हैं। लेकिन उसकी कोई चर्चा नहीं हो रही। लेकिन अगर बुलडोजर धर्म के नाम पर चलता है। तो उसकी पूरे देश में चर्चा होती है। यह स्थिति अच्छी नहीं है। कोई भी राज्य हो मीडिया का पहला धर्म ईमानदारी से काम करना होना चाहिए।

हमारे यहां तो अन्याय हो रहा है। राजस्थान की सारी स्कीमें मॉडल के रूप में है। लेकिन मीडिया उन्हें तवज्जो नहीं देती। इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि देश का मीडिया जो अब गोदी मीडिया कहलाता है। यह टैग जो मीडिया पर लगा है। उसे अब हटना चाहिए। हालांकि देश में काफी पत्रकार है। जो निष्पक्ष तौर पर भी पत्रकारिता कर रहे हैं। लेकिन गोदी मीडिया के नाम से देश में जो हो रहा है, वह काफी गलत है। जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के लिए भी अच्छा नहीं है।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

बसंती बयार…

पद्म पुरस्कारों का ऐलान, दिलीप महलानाबीस और मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण, देखें पूरी लिस्ट

Police Medals on Republic Day 2023: राजस्थान के दो पुलिस अधिकारीयों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक और 16 को पुलिस पदक | देखिए लिस्ट

छंटनी के बीच इस कंपनी में नौकरियों की बौछार, CEO का सोशल मीडिया पर पोस्ट- सीधा मुझे भेजें रिज्यूमे

कानून मंत्री किरेन रिजिजू का जजों को लेकर बड़ा बयान ‘जजों को जांच का सामना नहीं करना पड़ता, जनता  सब देख रही है, सोशल मीडिया का जमाना है’

SC Collegium: ‘सुप्रीम कोर्ट ने संविधान को किया हाईजैक’| रिजिजू ने पूर्व जज का वीडियो शेयर कर कही यह बात

आसमान को निहारना है तो अभी निहार लीजिए, हो सकता है कुछ सालों में आपको यह दिखना ही बंद हो जाए | जानिए इसकी वजह

दरपन मन टूक टूक हो गया…

आदमी अब खूब रोता है…