वैर के नवनिर्मित न्यायालय भवन में बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश

वैर (मुरारी शर्मा)

कस्बा स्थित वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के नवनिर्मित न्यायालय भवन में अधिवक्ताओं के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण अधिवक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

अधिवक्तागणों और पक्षकारों को न्यायालय परिसर में तपती दुपहरी में कहीं पर भी बैठने की कोई जगह मुकर्रर नहीं की गई है। 2 करोड़ 97 लाख की लागत से नवनिर्मित न्यायालय भवन में  न्यायालय के पीठासीन अधिकारियों तथा उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को तो बैठने की अच्छी खासी व्यवस्था है लेकिन अधिवक्ताओं को बैठने की इस न्यायालय परिसर में कोई व्यवस्था न्याय विभाग द्वारा नहीं की गई है। और ना ही अधिवक्ताओं के लिए बैठने की कोई जगह भी मुकर्रर नहीं हो पाई है।

वरिष्ठ अधिवक्ता शिवचरन लाल धाकड़ एडवोकेट, ओमप्रकाश व्यास एडवोकेट, मुरारी शर्मा एडवोकेट, देवेंद्र पाठक एडवोकेट, चन्दन सिंह डागुर एडवोकेट, नरेंद्र सिंह डागुर एडवोकेट, नवनीत सिंह एडवोकेट, हरीसिंह एडवोकेट ने बताया कि न्याय विभाग द्वारा न्यायालय के लिए भवन का निर्माण कार्य तो करा दिया गया लेकिन अधावक्ताओं के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण अधिवक्ताओं को तपती दुपहरी में भारी परेशानी उठानी पड रही है।

कुछ अधिवक्ताओं द्वारा अपने बैठने के लिए अपनी लागत लगाकर  खुली जगह में टीन पोश डलवाई गयी लेकिन उनकी टीनशैड को हटवा दिया गया है। अधिवक्ताओं में न्याय विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें