राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (रुक्टा राष्ट्रीय) का 60वां प्रांतीय अधिवेशन सीकर में, ये होंगे गेस्ट

जयपुर 

राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ रुक्टा (राष्ट्रीय) का 60वा प्रांतीय अधिवेशन सीकर में 27 एवं 28 मार्च को होगा। अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

रुक्टा (राष्ट्रीय महामंत्री डा. सुशील कुमार बिस्सू ने बताया कि अधिवेशन के उद्‌घाटन सत्र के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी होंगे और अध्यक्षता विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी करेंगे। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष प्रोफेसर जेपी सिंहल होंगे।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्तर पर शोध निबंध लेखन प्रतियोगिता में अग्रणी स्थानों पर रहे राजस्थान के पांच शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा।

प्रथम दिन देराश्री स्मृति व्याख्यान माला और खुला सत्र
अधिवेशन के प्रथम दिन संगठन के संस्थापक महामंत्री प्रोफेसर सत्यदेव देराश्री की स्मृति में देराश्री स्मृति व्याख्यान माला होगी। इसके मुख्य वक्ता संस्कृत संवर्धन प्रतिष्ठान दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर चांद किरण सलूजा होंगे।

इसके पश्चात खुला सत्र एवं साधारण सभा का आयोजन होगा जिसमें शिक्षक समस्याओं पर विचार विमर्श होगा तथा महामंत्री द्वारा वर्ष भर के कार्यों का प्रतिवेदन एवं आय-व्यय का लेखा विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। साधारण सभा द्वारा सामाजिक और शैक्षिक समस्याओं पर तीन प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेजे जाएंगे। अंत में गत अधिवेशन के पश्चात दिवगत हुए शिक्षकों हेतु शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि  दी जाएगी।

दूसरे दिन स्वतंत्रता आंदोलन में शिक्षा एवं शिक्षकों की भूमिका पर संगोष्ठी
अधिवेशन के दूसरे दिन  28 मार्च को प्रातः स्वतंत्रता आंदोलन में शिक्षा एवं शिक्षकों की भूमिका विषय पर शैक्षिक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें शिक्षकों द्वारा शोध पत्र का वाचन होगा। अधिवेशन का समापन सत्र स्वराज से स्वतंत्रता विषय पर केंद्रित रहेगा।

शिक्षक समस्याओं पर होगा मंथन
संगठन के अध्यक्ष डा. दीपक शर्मा ने बताया कि रुक्टा (राष्ट्रीय) के इस दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन में संपूर्ण राजस्थान के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से शिक्षक हिस्सा लेंगे तथा राजस्थान में उच्च शिक्षा की वर्तमान व्यवस्था और  शिक्षक समस्याओं पर गहन विवेचन करेंगे। इस अधिवेशन के पश्चात एक प्रतिवेदन के रूप में सरकार को इसका विवरण संगठन द्वारा प्रेषित किया जाएगा।

ICAI का छिन सकता है लेखा पेशेवरों की योग्यता और लाइसेंसिंग पर एकाधिकार, संसदीय समिति ने की ये बड़ी सिफारिश

पंजाब सरकार का पेंशनखोर नेताओं को बड़ा झटका

UP में योगी आदित्यनाथ की फिर ताजपोशी, दूसरी बार CM, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम, जानिए मंत्रियों की फ़ाइनल लिस्ट

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

PM मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात से गरमाई सियासत, नई जिम्मेदारी देने की चर्चा

बाड़मेर-दिल्ली के लिए नई ट्रेन, सप्ताह में चलेगी दो दिन, राजस्थान – हरियाणा के इन शहरों को मिलेगी कनेक्टिविटी

7th Pay Commission: होली बीती, मार्च भी इंतजार में बीत चला, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में नहीं हुई बढ़ोतरी, ये हो सकती हैं वजह