PM मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात से गरमाई सियासत, नई जिम्मेदारी देने की चर्चा

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री  वसुंधरा राजे के गुरूवार को  दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद राजस्थान में सियासत गरमा गई है। इस मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

आपको बता दें कि अगले साल राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन भाजपा ने अभी तक राजस्थान में CM के चेहरे के रूप में किसी का नाम आगे नहीं बढ़ाया है। हालांकि वसुंधरा राजे समय-समय पर राजस्थान में शक्ति प्रदर्शन दिखाती रही हैं। माना जा रहा है कि राजे की मोदी से मुलाकात इसी को ध्यान में रखते हुए की गई है। हालांकि पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व कई मौके पर यह साफ़ कर चुका है कि राजस्थान में अगला विधानसभा चुनाव मोदी के चेहरे को ही सामने रखकर लड़ा जाएगा। हालांकि पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व वसुंधरा राजे की प्रेशर पॉलिटिक्स से नाराज चल रहा है।

हालांकि प्रधानमंत्री के साथ संसद भवन में हुई मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है। लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का  कहना है कि राजे ने मोदी से राजस्थान भाजपा को लेकर भी चर्चा की है।  राजे ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी करीब आधे घंटे तक चर्चा की है। संसद भवन परिसर पहुंचने पर राजे के साथ जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, सांसद दुष्यंत सिंह और करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया साथ में थे।

पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व चाहता है कि राजे अब राजस्थान से बाहर निकल कर नई जिम्मेदारी संभालें। इसलिए सियासी हलकों में इस मुलाकात को राजे को नई जिम्मेदारी देने से भी जोड़कर देखा जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा में गुटबाजी चरम पर है। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर खींचतान जारी है।

वसुंधरा राजे कैंप के विधायक पूर्व सीएम को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की मांग कर रहे हैं। जबकि प्रदेश भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी का संसदीय बोर्ड मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेगा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूनिया गुट वसुंधरा राजे सिंधिया का विरोध कर रहे हैं। जबकि वसुंधरा गुट खुलकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का विरोध कर रहा है।

बाड़मेर-दिल्ली के लिए नई ट्रेन, सप्ताह में चलेगी दो दिन, राजस्थान – हरियाणा के इन शहरों को मिलेगी कनेक्टिविटी

7th Pay Commission: होली बीती, मार्च भी इंतजार में बीत चला, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में नहीं हुई बढ़ोतरी, ये हो सकती हैं वजह

बैंकों में इन दो दिन रहेगी हड़ताल, इससे पहले निपटा लें अपने काम

अब दिल्ली में तीनों निगमों का होगा विलय, केंद्र ने केजरीवाल सरकार के पर कतरने की दिशा में बढ़ाया बड़ा कदम

बैंककर्मी गए तो थे कर्ज की वसूली करने, परिवार का हाल देखा तो ‘सपनों का आशियाना’ ही बनवा दिया

‘जहां-जहां कांग्रेस हार रही उन राज्यों में कम होते चले गए गधे’

अगर आपने भी लगाए हैं इस शेयर में पैसे तो तुरंत बेच दें, जीरो होने वाली है कीमत

रेलवे के ये कर्मचारी अब यूनियन में नहीं बन सकते पदाधिकारी

रेलवे बोर्ड के नए निर्देश: पदोन्नति के लिए रेल कर्मचारियों को अब देनी होंगी दो परीक्षा

रेलवे का नया आदेश: अब इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा ओवर टाइम भत्ता, इंक्रीमेंट भी बंद, पदोन्नति भी नहीं मिलेगी