7th Pay Commission: होली बीती, मार्च भी इंतजार में बीत चला, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में नहीं हुई बढ़ोतरी, ये हो सकती हैं वजह

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का इन्तजार करते-करते होली निकल गई और मार्च का महीना भी बीतता जा रहा है, लेकिन सरकारी कर्मचारियों के हाथ ख़ुशी हाथ नहीं आई। अमूमन केंद्र सरकार मार्च माह में Dearness Allowance बढ़ाने की घोषणा करती है, इस माह में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन केंद्र की तरफ से आज के दिन तक DA बढ़ाने का कोई ऐलान नहीं हुआ है।

कर्मचारियों को अब भी उम्मीद लग रही है कि शायद मार्च माह के जाते-जाते केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर दे। देश के विभिन्न राज्यों के कर्मचारी भी केंद्र के ऐलान की राह ताक रहे हैं। क्योंकि अमूमन यह परम्परा बन गई है कि केंद्र के ऐलान के बाद ही राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करती हैं। केंद्र की घोषणा नहीं होने से उनका भी मामला लम्बा खिंच रहा है।

जनवरी में बढ़ाए जाने वाले महंगाई भत्‍ते का पेमेंट अगले वित्‍त वर्ष के बजट से होता है। इसलिए जनवरी और फरवरी का DA Arrear मार्च के वेतन के साथ आता है। लेकिन इस बार मार्च में अभी तक DA में बढ़ोतरी की घोषणा नहीं हुई है। कर्मचारी खुशखबरी का इंतजार कर रहे हैं।

महंगाई भत्‍ता बढ़ाने में देरी की कोई बड़ी वजह भी सामने नहीं आई है। कोरोना जैसी विपरीत स्थितियां भी नहीं हैं। केंद्र देश की अर्थव्यवस्था को भी नियंत्रित बता रहा है। केंद्र का खजाना भी बढ़ रहा है। केवल कैबिनेट की मंजूरी की आवश्यकता है। महंगाई भत्ते में हर साल दो बार बढ़ोतरी होती है। एक जनवरी में तो दूसरी जुलाई में। अभी जनवरी 2022 में DA बढ़ाने का ऐलान नहीं हुआ है।

केंद्र के अकाउंट्स एंड ऑडिट से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान नहीं होने के पीछे एक वजह यह हो सकती है कि इसका अभी कैबिनेट नोट तैयार न हुआ है। नोट में महंगाई भत्‍ते में कितनी बढ़ोतरी होगी और इससे सरकारी खजाने पर कितना असर पड़ेगा, इसका ब्‍योरा रहता है। साथ ही यह बढ़ोतरी कितने सरकारी कर्मचारियों पर लागू होगी, यह भी आंकड़ा रहता है। सरकार महंगाई भत्‍ते की तरह पेंशनरों के लिए महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान करती है।

सरकारी कर्मचारियों का वित्‍त वर्ष फरवरी में ही पूरा हो जाता है। इसीलिए तब तक उनकी टैक्‍स कटौती भी हो जाती है। फिर 31 मार्च को वित्तीय वर्ष की क्‍लोजिंग के चक्‍कर में काम बढ़ जाता है। यह भी देरी की एक वजह हो सकता है। हालांकि मार्च खत्‍म होने में अभी समय बचा है। सरकार चाहेगी तो हाल-फिलहाल में इसका ऐलान कर सकती है। इसके बाद राज्‍य सरकारें अपने कर्मचारियों का DA बढ़ाएंगी। कई बार अप्रेल के महीने में भी महंगाई भत्ता बढ़ाया है।

बैंकों में इन दो दिन रहेगी हड़ताल, इससे पहले निपटा लें अपने काम

अब दिल्ली में तीनों निगमों का होगा विलय, केंद्र ने केजरीवाल सरकार के पर कतरने की दिशा में बढ़ाया बड़ा कदम

समायोजित शिक्षाकर्मियों को पुरानी पेंशन देने का मामला: राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जवाब

बैंककर्मी गए तो थे कर्ज की वसूली करने, परिवार का हाल देखा तो ‘सपनों का आशियाना’ ही बनवा दिया

‘जहां-जहां कांग्रेस हार रही उन राज्यों में कम होते चले गए गधे’

अगर आपने भी लगाए हैं इस शेयर में पैसे तो तुरंत बेच दें, जीरो होने वाली है कीमत

रेलवे के ये कर्मचारी अब यूनियन में नहीं बन सकते पदाधिकारी

रेलवे बोर्ड के नए निर्देश: पदोन्नति के लिए रेल कर्मचारियों को अब देनी होंगी दो परीक्षा

रेलवे का नया आदेश: अब इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा ओवर टाइम भत्ता, इंक्रीमेंट भी बंद, पदोन्नति भी नहीं मिलेगी