बैंक कर्मचारियों और पेंशनर्स की बढ़ जाएगी इनकम, अब इतने फीसदी हो जाएगा इजाफ़ा | IBA और बैंक यूनियन के बीच बनी सहमति, हर शनिवार की छुट्टी का मामला अटका

नई दिल्ली 

सरकारी बैंक कर्मचारियों के लिए इस समय अच्छी खबर आ रही है। इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और बैंक यून‍ियन के बीच वेतन बढ़ोतरी को लेकर समझौता हो गया है। दोनों पक्ष 5 सालों के लिए 17 फीसदी सैलरी रिवीजन करने पर सहमत हुए हैं। हालांकि बैंक कर्मचारी बीस फीसदी बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे।  इससे पहले पिछले वेतन समझौते के तहत बैंकर्स को 15 फीसदी वेतन बढ़ोतरी मिलती थी। दोनों संगठन समझौते को 180 दिनों में पूरा करने का प्रयास करेंगे।

बैंककर्मियों की बढ़ सकती है सैलरी, हफ्ते में सिर्फ पांच दिन करेंगे काम | जानें कहां तक बढ़ी बात

समझौते के बाद अब ये मामला वित्त मंत्रालय के पास पहुंच गया है। समझौते के तहत वेतन में वृद्धि 1 नवंबर 2022 से लागू होगा। सरकारी बैंक कर्मचारियों के वेतन में 17 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। यह वार्षिक वेतन वृद्धि 1 नवंबर 2022 से पांच साल के लिए प्रभावी होगी। इस वेतन संशोधन से बैंकों पर 12,449 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। लेकिन अभी मांग की है कि सभी शनिवार को बैंकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। शनिवार की छुट्टी की मांग पर अभी मामला अटका है और नोट में इस पर दस्तखत भी नहीं हुए हैं।

ऐसे होगी नए वेतनमान की गणना
नए वेतनमान की गणना 31 अक्टूबर 2022 के मूल वेतन में महंगाई भत्ते को शामिल करने के बाद की जाएगी। महंगाई भत्ते की गणना 8088 अंकों (जुलाई, अगस्त और सितंबर 2021 की तिमाही के लिए लागू औसत सूचकांक बिंदु) के आधार पर होगी। इस राशि में 3 फीसदी की लोडिंग भी जोड़ी जाएगी। लोडिंग की यह राशि 1,795 करोड़ रुपए बैठेगी। इस समझौते के तहत पेंशन रिवीजन के साथ-साथ पांच दिनों के वर्किंग का नियम भी लागू होगा। समझौते के बाद अब यह मामला वित्त मंत्रालय के पास पहुंच गया है।

प्रत्येक शनिवार की छुट्टी पर नहीं हो सका फैसला
वेतन में 17 फीसदी बढ़ोतरी को लेकर आईबीए के साथ समझौते के बाद पेंशन रिवीजन पर भी रजामंदी बन गई है। हर शनिवार को बैंक में छुट्टी की भी सिफारिश की गई है। हालांकि शनिवार की छुट्टी की मांग पर अभी मामला अटका है और नोट में इस पर दस्तखत नहीं हुए हैं। एआईबीओसी (AIBOC) की ओर से कहा गया है कि सैलरी परसेंटेज और वेटेज अनुमान से कम होने के बावजूद ये देश के 8.50 लाख बैंक कर्मचारियों के लिए खुशी की बात है।

वेतन बढ़ोतरी को लेकर एमओयू साइन (Mou Signed) हुए हैं, जिसके तहत कहा गया है कि 1 नवंबर 2022 से 17 फीसदी वेतन बढ़ोतरी लागू की जाएगी इसमें बेसिक सैलरी सैलरी पर 3 फीसदी महंगाई भत्ता का लाभ जोड़ा जाएगा साथ ही समझौते के दौरान पेंशन संशोधन पर भी सहमति जताई गई है वहीं एसोसिएशन ने बैंकों में 5 दिन काम को लेकर भी सहमति जताई है हालांकि इसपर अंतिम फैसला वित्त मंत्रालय का होगा

पेंशनर्स की पेंशन भी बढ़ेगी 
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (IBA) ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट शेयर करके वेतन बढ़ोतरी पर रजामंदी की जानकारी दी है AIBOC ने कहा कि ज्‍वाइंट नोट को अंतिम रूप देने से पहले किसी भी बचे मुद्दों के लिए भी चर्चा होगीअपने पोस्‍ट में AIBOC ने कहा कि बांटी गई रकम उनकी शुरुआती अपेक्षाओं को पूरा नहीं करती है, लेकिन पेंशनर्स के लिए अच्‍छी बात यह है कि लंबे समय के इंतजार के बाद पेंशन में संशोधन होगा

AIBOC ने कहा कि हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी (Employees Salary Hike) के लिए समझौता ज्ञापन पर अधिकारिक तौर पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं इस खर्च के लिए 17 फीसदी के बराबर फंड आवंटन है, जिसमें बेसिक और महंगाई भत्ता शामिल है इसके साथ ही पेंशन कर्मियों को अनुग्रह राशि भी मिलेगी

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

पेनल्टी और कार्रवाई की धमकी देकर भू वैज्ञानिक ने मांगे एक लाख, 40 हजार लेते हुए निजी ड्राइवर गिरफ्तार

तीन राज्यों में सीएम को लेकर आगे बढ़ी बात, पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति | सीएम की रेस में हैं ये नेता

बाड़ेबंदी को लेकर भाजपा में खलबली; वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत के कहने पर विधायकों को जबरन रिजॉर्ट में रखा | नव निर्वाचित विधायक के पिता का आरोप

सीएम पद पर बढ़ा सस्पेंस, विधानसभा चुनाव जीते भाजपा सांसदों ने दिया इस्तीफ़ा | अब नए चेहरों को मौके देने जा रही है भाजपा!

वसुंधरा राजे की प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू: ‘टी’ पार्टी के बहाने शक्ति प्रदर्शन, दो दर्जन विधायक पहुंचे

CBSE बोर्ड एग्जाम पर बड़ा अपडेट, 10वीं, 12वीं में नहीं मिलेगी कोई रैंक या डिवीजन, देखें नोटिस

बैंककर्मियों की बढ़ सकती है सैलरी, हफ्ते में सिर्फ पांच दिन करेंगे काम | जानें कहां तक बढ़ी बात

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें