वसुंधरा राजे की प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू: ‘टी’ पार्टी के बहाने शक्ति प्रदर्शन, दो दर्जन विधायक पहुंचे

जयपुर 

राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है राजे ने अपनी आवास पर ‘टी’ पार्टी के बहाने अपने समर्थक विधायकों की सोमवार को बैठक बुलाई जिसमें करीब दो दर्जन विधायक पहुंचे जिन्होंने राजे को सीएम बनाने की मांग की है। राजे ने जिस तरह से मीटिंग कॉल की है उसने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी के राष्ट्रिय नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लिया है और राजे को तलब भी किया है।

जानकार बताते हैं कि राजे के इस शक्ति प्रदर्शन का संदेश सही नहीं गया है। आपको बता दें कि इस बार विधान सभा चुनाव में भाजपा बिना सीएम फेस के पीएम मोदी को सामने रखकर चुनाव लड़ी थी और बेहतर प्रदर्शन करते हुए सत्ता में वापसी की है। इस बार पार्टी में सीएम के कई चेहरे सामने आए हैं। ऐसे में वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। इस कारण सीएम पद को लेकर सस्पेंस और बढ़ गया है

आज वसुंधरा राजे के घर पर करीब दो दर्जन से ज्यादा विधायक एकत्रित हुए  माना जा रहा है इस बार राजे अपने 42 समर्थकों को टिकट दिलाने में कामयाब हो गई थीं जिनमें से करीब 28 उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली। जिनको टिकट नहीं मिला उनमें से कुछ बागी बनकर जीत गए। ऐसे में माना जा रहा है कि राजे के साथ फिलहाल करीब तीन दर्जन विधायक साथ हैं और आज इन्हीं में से ज्यादातर राजे की इस टी पार्टी में पहुंचे। पार्टी की जीत पर बधाई दी और राजे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर डाली।

जानकारों का मानना है कि राजे को या तो ग्रीन सिग्नल मिल गया है या फिर भविष्य की रणनीति पर ‘गेम प्लान’ करने की तैयारी शुरू कर दी है। क्योंकि भाजपा में किसी भी नेता की इतनी हिम्मत नहीं है कि केंद्रीय नेतृत्व के बिना अपने घर पर शक्ति प्रदर्शन करे और यदि राजे सचिन पायलट की राह पर जाती हैं तो उनके सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। ख़ास बात ये है कि राजे की प्रेशर पॉलिटिक्स तब शुरू हुई है जब पीएम मोदी ने आज अचानक सीएम पद के दावेदार माने जा रहे बालकनाथ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को दिल्ली बुलवा लिया। इसलिए सीएम पद को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है।

जहाजपुर से निर्वाचित विधायक गोपीचंद मीणा ने वसुंधरा राजे से मुलाकात के बाद कहा कि लोग वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं उन्होंने कहा कि हमारी और जनता की जनभावना है कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही मेवाड़ में बीजेपी को अपार जनसमर्थन मिला है। ब्यावर के  विधायक सुरेश रावत ने कहा कि वसुंधरा ने पहले बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन सीएम आलाकमान जिसे बनाए हम पार्टी के साथ हैंइसके पहले भरतपुर के वैर से निर्वाचित विधायक बहादुर सिंह कोली ने राजे के आवास पर कहा कि वसुंधरा राजे को ही सीएम बनना चाहिएहालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह पार्टी के फैसले के साथ हैं

वसुंधरा राजे के पास ये हैं ऑप्शन
इसमें कोई शक नहीं कि वसुंधरा राजे आज भी राजस्थान में प्रभावशाली नेता हैं, लेकिन यदि वह परेश पॉलिटिक्स के खेल को अंजाम तक ले जाती हैं तो यह बात उनके पक्ष में जाएगी; इसमें संदेह है क्योंकि संगठन में उनकी कमजोर स्थिति है और जीते विधायकों में उनके समर्थकों की संख्या कोई बहुत ज्यादा नहीं है अपने होम डिस्ट्रिक्ट में ही राजे कुछ नहीं कर पाईं धौलपुर जिले की चारों सीटों में से एक भी पार्टी की झोली में नहीं डलवा सकीं वसुंधरा के कई खास लोग भी अपना चुनाव नहीं जीत सके हैं

वहीं कांग्रेस भी इतनी ताकतवर स्थति में नहीं है कि राजे उसमें तोड़फोड़ कर अपनी राह आसान बना लें निर्दलीय सहित अन्य जीते विधायकों की ताकत भी बहुत कम है लिहाजा राजे इस डगर पर चलीं तो उनकी राह बहुत कठिन है सचिन पायलट की तरह वो भी कुछ विधायकों का साथ लेकर बाजी पलट पाएंगी; इसमें संदेह है

भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व यह भली भांति जानता है कि राजे को अलग-थलग नहीं किया जा सकता, लेकिन उनको प्रदेश की कमान भी नहीं सौंपना चाहता ऐसे में यदि वसुंधरा राजे प्रेशर बनाती हैं तो हो सकता है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों तक पार्टी उन्हें राजस्थान की कमान सौंप दे क्योंकि  भाजपा का फोकस अभी पूरी तरह 2024 के लोकसभा चुनाव हैं

‘टी’ पार्टी में पहुंचे ये विधायक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वसुंधरा राजे के आवास पर कालीचरण सर्राफ, प्रताप सिंह सिघंवी, गोपीराम मीणा, बाबू सिंह राठौड़, प्रेमचंद बैरवा, रामस्वरूप लांबा, ललित मीणा, कंवर लाल मीणा, राधेश्याम बैरवा, कालूराम मीणा और हंसराज बलौती पहुंचे हैं। इन विधायकों ने वसुंधरा राजे कोपार्टी की जीत पर बधाई दी। रामस्वरूप लांबा ने कहा कि वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री ने किए जनता के लिए कई काम किए है। सभी विधायक वसुंधरा राजे के साथ हैं। वसुंधरा राजे ने जनता के हित में कई योजनाएं चलाई थी ।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

दौसा में इस बार पलट गई बाजी, कांग्रेस को मिली पांच में से सिर्फ एक सीट, दोनों केबिनेट मंत्री ममता भूपेश और परसादी लाल मीणा हारे | जानिए पांचों सीटों के नतीजे

तीन राज्यों में भाजपा का जलवा, मोदी की गारंटी पर जताया भरोसा | राजस्थान-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिला बड़ी कामयाबी, तेलंगाना ने थामा कांग्रेस का हाथ

CBSE बोर्ड एग्जाम पर बड़ा अपडेट, 10वीं, 12वीं में नहीं मिलेगी कोई रैंक या डिवीजन, देखें नोटिस

बैंककर्मियों की बढ़ सकती है सैलरी, हफ्ते में सिर्फ पांच दिन करेंगे काम | जानें कहां तक बढ़ी बात

मुस्लिमों को खुश करने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला, हिंदू त्योहारों की छुट्टियां घटाई, मुस्लिम की बढ़ाई | भाजपा बोली ये स्टेट बन गया अब ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ…’

लीगल ऑफिसर के 236 पदों के लिए निकली भर्ती, यहां जानिए आवेदन का पूरा प्रोसेस

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें