बाड़ेबंदी को लेकर भाजपा में खलबली; वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत के कहने पर विधायकों को जबरन रिजॉर्ट में रखा | नव निर्वाचित विधायक के पिता का आरोप

जयपुर 

राजस्थान में मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया के बीच गुरुवार को भाजपा में खलबली मच गई  खलबली की बड़ी वजह पार्टी के किशनगंज से निर्वाचित विधायक ललित मीणा के पिता पूर्व विधायक हेमराज मीणा का बड़ा आरोप है जिसमें उन्होंने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र सांसद दुष्यंत द्वारा कुछ विधायकों को जबरन एक रिसॉर्ट में रोक कर रखा गया

सीएम पद पर बढ़ा सस्पेंस, विधानसभा चुनाव जीते भाजपा सांसदों ने दिया इस्तीफ़ा | अब नए चेहरों को मौके देने जा रही है भाजपा!

पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने कहा कि दुष्यंत सिंह ने भाजपा के  कुछ  विधायकों को जयपुर में सीकर रोड पर स्थित ‘आपणों राजस्थान’ रिजॉर्ट में रखा था हेमराज मीणा का कहना है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह ने पांच विधायकों को राजस्थान के एक रिजॉर्ट में रखा था हेमराज ने कहा कि मेरे बेटे और झालावाड़-बारां के विधायकों को सांसद दुष्यंत जयपुर लेकर आए थे। शाम को जब ललित घर नहीं लौटा तो मैंने उससे बात की। उसने कहा कि मैं सीकर रोड पर एक रिसोर्ट में हूं। ये लोग मुझे यहां से नहीं आने दे रहे हैं।

हेमराज मीणा ने कहा कि, ‘जब मुझे पता चला तो मैं बेटे को लाने गया थावहां विधायक कंवरलाल ने कहा कि दुष्यंत सिंह से बात कराओ तब ले जाने दूंगाफिर वह झगड़े पर उतारू हो गया फिर हमने राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को सूचना दी

हेमराज मीणा का दावा है कि इसके बाद ये सभी लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस बुलाई गई तब वह विधायक और अपने बेटे ललित मीणा को लेकर आ पाए कहा जा रहा है कि बाकी 4 विधायकों को वसुंधरा गुट ने कहीं और शिफ्ट कर दिया है जिन अन्य विधायकों को वहां रोकने का दावा किया गया, उसमें कमलनाल मीणा, कालूलाल, राधेश्याम बैरवा और गोविंद शामिल हैं

हेमराज मीणा ने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि बाड़ेबंदी थी, लेकिन जिस तरह से जबरन रिसोर्ट में रोका गया और आने से मना किया गया तो ये सब सामान्य नहीं था हेमराज ने कहा कि यह सब पार्टी के नीति और रीति के खिलाफ था उन्होंने कहा कि हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी की जो दिशा निर्देश हैं उसी के अनुसार काम करने वाले लोग हैं, लेकिन जिस तरह से दुष्यंत सिंह के कहने पर रोका गया यह गलत था

बताया जा रहा है कि जयपुर में मंगलवार देर रात एक होटल में भाजपा के 5-6 विधायक ठहरे थे, जिनमें कोटा संभाग के ज़्यादातर विधायक शामिल रहे। किशनगंज विधायक ललित मीणा भी थे। साथी विधायकों की बातें और हाव-भाव देख ललित को शक हुआ कि पार्टी के किसी बड़े नेता के इशारे पर लॉबिंग हो रही है, क्योंकि वे कोटपूतली से आगे किसी होटल में जाने की बात कर रहे थे। ललित मीणा को लगा कि उन्हें जबरन बाड़ाबंदी में ले जाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच ललित मीना ने इसकी शिकायत अपने पिता पूर्व विधायक हेमराज मीणा और पार्टी संगठन को की। इसके बाद संगठन की कुछ नेताओं ने जाकर उन्हें उसे होटल से बाहर निकाला।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

सीएम पद पर बढ़ा सस्पेंस, विधानसभा चुनाव जीते भाजपा सांसदों ने दिया इस्तीफ़ा | अब नए चेहरों को मौके देने जा रही है भाजपा!

वसुंधरा राजे की प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू: ‘टी’ पार्टी के बहाने शक्ति प्रदर्शन, दो दर्जन विधायक पहुंचे

CBSE बोर्ड एग्जाम पर बड़ा अपडेट, 10वीं, 12वीं में नहीं मिलेगी कोई रैंक या डिवीजन, देखें नोटिस

बैंककर्मियों की बढ़ सकती है सैलरी, हफ्ते में सिर्फ पांच दिन करेंगे काम | जानें कहां तक बढ़ी बात