थर्ड ग्रेड शिक्षकों को बड़ा झटका, सरकार ने तबादलों पर लगाया बैन, अब जिले के अंदर भी पाबंदी

जयपुर 

जिसकी आशंका थी; वही हुआ। गहलोत सरकार ने थर्ड ग्रेड शिक्षकों को बड़ा झटका देते हुए उनके तबादलों पर पूर्ण पाबंदी लगा दी। यहां तक कि अब थर्ड ग्रेड शिक्षकों के जिले के अंदर भी तबादले नहीं हो सकेंगे। सरकार के इस फैसला से अब इन शिक्षकों में असंतोष भड़क सकता है।

थर्ड ग्रेड शिक्षक पिछले करीब साढ़े तीन साल से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब बैन लगने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। हालांकि पिछले महीने शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने कहा था कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले अभी अंतर जिला ही किए जाएंगे।  लेकिन अब इस पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

85 हजार ने किए थे आवेदन
पिछले साढ़े तीन सालों में शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में तबादले हुए हैं, लेकिन ये तबादले फर्स्ट ग्रेड, सैकेंड ग्रेड और अधिकारी लेवल और ऑफिस स्टाफ के ही हुए हैं, जबकि पिछले साढ़े तीन सालों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को नहीं खोला गया है, जबकि करीब एक साल पहले तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादला आवेदन मांगे गए थे, जिसमें करीब 85 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने तबादलों की इच्छा जताते हुए आवेदन किए थे

पहले तबादला नीति बनाने का दिखाया सपना
गहलोत सरकार ने पहले तो थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले के सपने दिखते हुए उनके आवेदन मांग लिए और फिर उनके तबादले करने के लिए ट्रांसफर पॉलिसी का राग छेड़ते हुए इंतजार कराती रही। और अब अचानक थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले पर पूर्ण बैन ही लगा बैठी

दिलचस्प ये है कि शिक्षा मंत्री सहित विभाग के तमाम अधिकारी अभी तक यही राग अलापते रहे कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की तबादला नीति फाइनल हो चुकी है और उसकी फाइल मुख्य सचिव को भेजी जा चुकी है मुख्य सचिव के अप्रुवल मिलने और कैबिनेट में हरी झंडी मिलने के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे, लेकिन इससे पहले तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले सिर्फ अंतर जिला ही किए जाएंगे, जिले के बाहर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले फिलहाल नहीं किए जाएंगे लेकिन अब सरकार ने पूर्ण पाबंदी ही लगा दी

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के सामने रखीं स्कूल – कॉलेज- यूनिवर्सिटी शिक्षकों की समस्याएं

जल्दी ही आएंगे वो दिन जब बैंक की शाखाओं में भूल जाएंगे आप कागज का उपयोग, जानिए कहां तक पहुंची बात

दिल्ली में जुटेंगे देशभर के एक हजार से अधिक जज, विजन 2047 के एक्शन प्लान पर करेंगे मंथन

 SC के इस आदेश से न्यायिक अधिकारियों की अब तिगुनी हो जाएगी सैलरी