दिल्ली में जुटेंगे देशभर के एक हजार से अधिक जज, विजन 2047 के एक्शन प्लान पर करेंगे मंथन

नई दिल्ली 

देशभर के एक हजार से अधिक जज 30 और 31जुलाई को नई दिल्ली में जुटने जा रहे हैं। ये जज विजन 2047 के एक्शन प्लान पर मंथन करेंगेदेश के न्यायिक इतिहास में ये पहला अवसर होगा जब इतनी बड़ी संख्या में जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अपर सेशन जज एक साथ किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे

 SC के इस आदेश से न्यायिक अधिकारियों की अब तिगुनी हो जाएगी सैलरी

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (National Legal Services Authority) के नेतृत्व में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में जजों की इस ऑल इंडिया मीट का आयोजन किया जा रहा है इस मीट में देश के सभी जिलों के प्राधिकरण के अध्यक्ष, सचिव और जिला जज शामिल होंगे। इससे पहले जयपुर में हाल ही में हुई 18वीं ऑल इंडिया मीट में देशभर के हाईकोर्ट्सऔर सुप्रीम कोर्ट के जज ने हिस्सा लिया था जिसमें आजादी के 100 वें वर्ष के लिए विधिक सेवा का विजन पेश किया गया था

आंख मूंदकर न्यायाधीशों की नियुक्ति नहीं कर सकते, सरकार ने बताई इसकी ये वजह

जयपुर की मीट में नालसा (National Legal Services Authority) के कार्यकारी अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित ने विजन पेश करते हुए साल 2047 के लक्ष्यों को भी सबके सामने रखा था अब 30 और 31 जुलाई को होने जा रही देश के सभी जिलों के विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, सचिव और जिला जज की ऑल इंडिया मीट में जयपुर की मीट में रखे गए 2047 के विजन पर मंथन होगा देशभर के एक हजार से अधिक जज इस बात पर चर्चा करेंगे कि आगामी 25 सालों में इन लक्ष्यों को कैसे हासिल किया जा सकता है

केरल हाईकोर्ट बोला; हम एक ऐसा समाज चाहते हैं जिसमें कर्ण न हों, जानिए ऐसा क्यों कहा और फिर क्या दिया आदेश

वर्तमान में हमारे देश के 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 742 जिलों में कुल 676 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यरत हैं। दिल्ली की मीट में देश के इन सभी  जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के अध्यक्ष और सचिव शिरकत करेंगे आपको बता दें कि जिले के ​प्रिंसिपल जज के तौर पर कार्यरत जिला एवं सत्र न्यायाधीश ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष होते हैं, वहीं सचिव के पद पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यानी एडीजे स्तर के न्यायिक अधिकारी कार्यरत होते हैं ऐसे में देशभर से जिला प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में 676 जिला एवं सत्र न्यायाधीश और 676 ही एडीजे इस मीट में शिरकत करेंगे

कोर्ट रूम में पेशी के लिए गए कपल ने जब हदें कर दी पार, CCTV देख कर जज ने सुनाई फिर ये सजा

नालसा (National Legal Services Authority) के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जस्टिस यू यू ललित आगामी 27 अगस्त को देश के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हो सकते हैं मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने पर उनका नालसा कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल पूर्ण हो जाएगा ऐसे में नालसा के विजन 2047  को मजबूत आधार देने के लिए इस मीट का महत्व बढ़ गया है जस्टिस ललित इस मीट में भविष्य में विधिक सेवाओं के विस्तार के लिए एक नई राह दिखा सकते हैं

 SC के इस आदेश से न्यायिक अधिकारियों की अब तिगुनी हो जाएगी सैलरी