नई दिल्ली
CBSE 10th and 12th Time Table 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से बुधवार रात आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी गई। परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। भारत के 8,000 स्कूलों और 26 अन्य देशों के लगभग 44 लाख छात्र 2025 में बोर्ड परीक्षा देंगे।
सीबीएसई ने इस बार पिछले वर्षों की तुलना में जल्द ही डेटशीट जारी की है। सामान्य तौर पर सीबीएसई की ओर से नवंबर महीने के अंत तक, या फिर दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित की जाती थीं, लेकिन इस बार बुधवार देर रात को 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर सीबीएसई ने सबको चौंका दिया।
शिक्षा विभाग में 11911 कार्मिक प्रमोट | यहां जानें किन पदों पर कितने कर्मचारियों की हुई पदोन्नति
जारी डेट शीट के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होंगी। वहीं शीतकालीन क्षेत्रों के स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की जा रही हैं। जबकि, अन्य क्षेत्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी। ये पहली बार है जब बोर्ड की ओर से कम से कम 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई है।
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में होंगी।अधिकांश पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और कुछ सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। नीचे देखें किस तारीख को किस विषय की परीक्षा होगी:
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
शिक्षा विभाग में 11911 कार्मिक प्रमोट | यहां जानें किन पदों पर कितने कर्मचारियों की हुई पदोन्नति
APO चल रहे राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारियों को मिली पोस्टिंग | जानें किसको कहां लगाया
मथुरा में भीषण एक्सीडेंट, भरतपुर के चार दोस्तों की मौत | एक बाइक पर ही जा रहे थे कॉलेज
दिल्ली-NCR बना ‘गैस चैंबर’, बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP-4 लागू | जानें किन-किन चीजों पर लगा प्रतिबंध
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें