नई दिल्ली
List of Public Gazetted Holidays 2025: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 2025 की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। सरकार की ओर से जारी इस लिस्ट में दो तरह की छुट्टियां शामिल हैं – गजेटेड (अनिवार्य) और रेस्ट्रिक्टेड (वैकल्पिक)। गजेटेड छुट्टियां उन 17 छुट्टियों को बता रहे हैं, जो सभी सरकारी दफ्तरों में अनिवार्य रूप से मानी जाती हैं। इनमें प्रमुख राष्ट्रीय दिवस और धार्मिक त्योहार शामिल हैं। 34 रेस्ट्रिक्टेड छुट्टियों की लिस्ट भी सरकार की ओर से दी गई है। जिनमें से कर्मचारी अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं। जानें केन्द्रीय कर्मचारियों को 2025 में कब-कब और कितनी छुट्टियां मिलने वाली हैं?
साल 2025 की गजेटेड छुट्टियों की लिस्ट
रेस्ट्रिक्टेड छुट्टियां (वैकल्पिक) की लिस्ट
हर कर्मचारी को 12 ऑप्शनल छुट्टियां मिलती हैं। जिनमें से वह तीन छुट्टियां ले सकते हैं। इन ऑप्शनल छुट्टियों में दशहरा का एक अतिरिक्त दिन, होलिका, जन्माष्टमी (वैष्णव), राम नवमी, महाशिवरात्रि, गणेश चतुर्थी, मकर संक्रांति, रथ यात्रा, ओणम, पोंगल, श्रीपंचमी/ वसंत पंचमी, विशु/ वैशाखी/ भाग बिहू/ उगादी/ चैत्र शुक्लादी/ चेटी चंद/ गड़ी पड़वा / पहला नवरात्रा/ करवा चौथ शामिल हैं। इन ऑप्शनल छुट्टियों का चयन कर्मचारी अपने निजी धार्मिक, सांस्कृतिक या पारिवारिक उत्सवों को ध्यान में रखकर ले सकते हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
इस स्टेट में हो रही है असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें