‘तीन दिन में सीएम योगी को बम से उड़ा दूंगा’ पुलिस कंट्रोल रूम पर आया फोन, FIR दर्ज

लखनऊ 

यूपी के सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी दो अगस्त को शाम सात बजे मोबाइल से दी गई थी। धमकी देने वाले ने कहा कि वह तीन दिन में योगी को बेम से उड़ा देगा। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले भी सीएम योगी को धमकी दी जा चुकी है।

2 अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम-112 के वाट्सएप नंबर पर मैसेज आया थे । जिसमें लिखा था ‘मैं सीएम योगी को तीन दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा’ इसकी जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। साइबर सेल और पुलिस को एक्टिव कर तेजी से जांच करने में लगाया। फिलहाल, अभी यह नहीं चल सका है कि किसने धमकी दी। नंबर के जरिए पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि धमकी भरा मैसेज आने पर 112 मुख्यालय के ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार की शिकायत पर FIR कर ली गई। आरोपी के विषय में जानकारी जुटाने के लिए वॉट्सऐप को पत्र लिखा गया है। साइबर सेल की मदद से भी उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, शाम को यूपी 112 के वाट्सएप नंबर पर शाहिद खान नाम से एक मैसेज आया। जिसमें यूपी के सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

इससे पहले ‘लेडी डॉन’ नामक ट्विटर अकाउंट से इसी साल 4 फरवरी को एक ट्वीट किया गया था। जिसमें सीएम योगी पर जानलेवा हमले की धमकी दी गई थी। इसके बाद गोरखपुर के थाना कैंट में केस दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच में पता चला कि जिसने यह ट्वीट कर धमकी दी थी, वह फिरोजाबाद का रहने वाला सोनू नाम का अपराधी है, जो आगरा की जेल में बंद है। इस ट्वीट में हापुड़ पुलिस को टैग किया गया था।

सोशल मीडिया पर बड़ा कैम्पेन: ‘10 लाख की आबादी पर 100 न्यायाधीशों की नियुक्ति का कानून बनाया जाए’

IT रेड में उजागर हुई 150 करोड़ की ब्लैक मनी, 4 करोड़ कैश और 7 करोड़ के गहने भी जब्त

SC ने दिए पुलिस कमिश्नर को निर्देश, ऐसी याचिका लगाने वाले से वसूलकर लाओ 10 लाख, जानें पूरा मामला

खाटूश्यामजी में भगदड़: महिलाएं और बच्चे पैरों तले रौंदे जाते रहे, तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत

राजस्थान: 110 CBEO, DEO, 1600 प्रिन्सिपल के तबादले, शिक्षा विभाग ने जारी की दो लिस्ट

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

साहब छुट्टी दे दीजिए, पत्नी रूठकर मायके चली गई है; उसे मनाने जाना है

7th pay Commission: आठवां वेतन आयोग को लेकर आया अपडेट, केंद्र सरकार ने कही ये बड़ी बात | DA /DR को लेकर रखा ये फैक्ट

11 करोड़ का मिड डे मील डकार गया प्राइमरी टीचर, आधा दर्जन बैंक और सात विभाग घोटाले में शामिल

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज