खेमराज कमेटी का कार्यकाल बढ़ाने से गहलोत सरकार से खफा हुए कर्मचारी, इस तारीख को कर सकते हैं आंदोलन का ऐलान

जयपुर 

वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए गठित खेमराज कमेटी का कार्यकाल लगातार तीसरी बार बढ़ाने से राजस्थान के कर्मचारी गहलोत सरकार से खफा हो गए हैं। तीन  साल से भी अधिक समय से  प्रदेश के दो लाख कर्मचारी वेतन विसंगतियों को दूर होने का इंतजार कर रहे हैं। अब नाराज  कर्मचारियों  ने  इसे लेकर 15 अगस्त को आपात बैठक बुलाई है जिसमें आंदोलन की रणनीति का ऐलान हो सकता है।

दरअसल गहलोत सरकार ने सत्ता में आने के बाद कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए खेमराज कमेटी का गठन किया था। लेकिन कमेटी अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं दे पाई है। अब कमेटी का फिर से कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। इससे पहले भी इसका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था। कर्मचारी संगठनों ने कमेटी का फिर से कार्यकाल बढ़ाने का विरोध किया है। कर्मचारी नेताओं का आरोप है कि वेतन विसंगतियों का मामला राज्य सरकार विभिन्न समितियां बनाकर सुलझाने के बजाए उलझाने का काम कर रही है।

कर्मचारी नेताओं का आरोप है कि सरकार सरकार बार- बार कमेटी का कार्यकाल बढ़ाकर कर्मचारी हितों की अनदेखी कर रही है। तीन साल से भी अधिक का कार्यकाल पूरा  होने के बाद भी राजस्थान के दो लाख कर्मचारी वेतन विसंगतियों को दूर होने का इंतजार कर रहे हैं।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रमुख महेंद्रसिंह, प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंन्द्र चौधरी ने कहा कि वेतनभत्तों की विसंगति दूर करने के लिए पूर्व में गठित डीसी सामंत कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए बगैर ही दूसरी गठित की गई खेमराज कमेटी का कार्यकाल तीसरी बार 31 दिसम्बर 2022 तक के लिए बढ़ाया गया है। इससे  सरकार की नीयत पर सवाल उठ रहे हैं।

महासंघ के प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता पुरुषोत्तम कुंभज, संतोष शर्मा, बलबीर चौधरी ने संयुक्त बयान में कहा है कि महासंघ द्वारा राज्य व्यापी आंदोलन की रणनीति को लेकर 15 अगस्त को बैठक बुलाई गई है। इसके बाद आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में तय होगा कि पूरे राजस्थान में किस तरह से आंदोलन कर सरकार तक बात पहुंचाई जाए।

‘तीन दिन में सीएम योगी को बम से उड़ा दूंगा’ पुलिस कंट्रोल रूम पर आया फोन, FIR दर्ज

सोशल मीडिया पर बड़ा कैम्पेन: ‘10 लाख की आबादी पर 100 न्यायाधीशों की नियुक्ति का कानून बनाया जाए’

IT रेड में उजागर हुई 150 करोड़ की ब्लैक मनी, 4 करोड़ कैश और 7 करोड़ के गहने भी जब्त

SC ने दिए पुलिस कमिश्नर को निर्देश, ऐसी याचिका लगाने वाले से वसूलकर लाओ 10 लाख, जानें पूरा मामला

खाटूश्यामजी में भगदड़: महिलाएं और बच्चे पैरों तले रौंदे जाते रहे, तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत

राजस्थान: 110 CBEO, DEO, 1600 प्रिन्सिपल के तबादले, शिक्षा विभाग ने जारी की दो लिस्ट

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

साहब छुट्टी दे दीजिए, पत्नी रूठकर मायके चली गई है; उसे मनाने जाना है

7th pay Commission: आठवां वेतन आयोग को लेकर आया अपडेट, केंद्र सरकार ने कही ये बड़ी बात | DA /DR को लेकर रखा ये फैक्ट

11 करोड़ का मिड डे मील डकार गया प्राइमरी टीचर, आधा दर्जन बैंक और सात विभाग घोटाले में शामिल

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज