खाटूश्यामजी में भगदड़: महिलाएं और बच्चे पैरों तले रौंदे जाते रहे, तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत

सीकर 

इस समय सीकर के खाटूश्यामजी से एक बड़ी खबर आ रही है सोमवार तड़के करीब चार बजे पट खुलते ही मंदिर में भगदड़ मच गई जिससे तीन महिलाओं की मौत हो गई।  इनमें एक महिला हरियाणा के हिसार और एक-एक राजस्थान में जयपुर और अलवर की हैं। राज्य सरकार ने मृतकों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

बताया गया कि एकादशी के कारण दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हो गई थी। देर रात से ही श्रद्धालु लाइन में लगे थे। जैसे ही सुबह मंदिर के पट खुले, भगदड़ मच गई। इसी दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की के बीच 3 महिलाओं ने दम तोड़ दिया तीन अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं मृतक महिलाओं में से एक हिसार की थी, उसका नाम शांति देवी बताया गया जबकि दूसरी मृतक महिला का नाम माया देवी यूपी के हाथरस से थीं। तीसरी मृतक महिला का नाम कृपा देवी है जो जयपुर के मानसरोवर इलाके की रहने वाली थीं इस मामले में घायल 2 लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया है जबकि एक का खाटूश्यामजी सीएचसी में इलाज जारी है

सावन की एकादशी के अवसर पर आज लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने खाटूश्यामजी पहुंचे थे आज सुबह 4:00 बजे के करीब मंदिर में भीड़ का दबाव एकदम से बढ़ गया, जिसके चलते भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गई भगदड़ मचने से दो दर्जन से भी ज्यादा महिलाएं और बच्चे भक्तों के पैरों तले रौंदे जाते रहेमृतकों और घायलों के परिजनों का कहना था कि हम रोते रहे, गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन कोई भी रुकने को तैयार नहीं था लोग रौंदते हुए आगे बढ़ रहे थे और हमारे परिजन नीचे दबे हुए चीखते जा रहे थेजब तक भीड़ काबू में आई, तब तक तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो चुकी थी इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की

रात को बंद कर दिए थे पट
मंदिर के पट रात ग्यारह बजे बंद कर दिए गए थे आज तड़के चार बजे जब मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए खुले तो भगदड़ मच गई प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ लोग रेलिंग फांदकर जाने की कोशिश कर रहे थे जैसे ही मंदिर खुला सबसे पहले दर्शन करने की होड़ मच गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खाटू श्यामजी में भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत से दुखी हूं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि हादसे में मारी गईं तीनों महिलाओं के परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। उन्होंने घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। भाजपा सांसद दीया कुमारी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी समेत कई नेताओं ने इस घटना पर दुख प्रकिया है

राजस्थान: 110 CBEO, DEO, 1600 प्रिन्सिपल के तबादले, शिक्षा विभाग ने जारी की दो लिस्ट

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

साहब छुट्टी दे दीजिए, पत्नी रूठकर मायके चली गई है; उसे मनाने जाना है

7th pay Commission: आठवां वेतन आयोग को लेकर आया अपडेट, केंद्र सरकार ने कही ये बड़ी बात | DA /DR को लेकर रखा ये फैक्ट

11 करोड़ का मिड डे मील डकार गया प्राइमरी टीचर, आधा दर्जन बैंक और सात विभाग घोटाले में शामिल

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज