जयपुर से परिवार सहित लापता हुआ आगरा का दवा कारोबारी गुजरात में मिला | दो करोड़ के कर्ज के चलते उठाया ये कदम; पढ़िए पूरी कहानी

आगरा 

जयपुर के एक होटल से अपनी पूरी फैमिली के साथ अचानक गायब हुआ आगरा का दवा कारोबारी आखिर 106 दिन बाद गुजरात में मिल गया है। UP पुलिस उसे गुजरात के भाव नगर से लेकर आगरा पहुंच गई है। आगरा के ट्रांस यमुना थाना में उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दवा कारोबारी और उसकी फैमिली के  सकुशल मिल जाने पर पुलिस ने रहत की सांस ली है।

जयपुर में दर्दनाक हादसा: चलती कार में जिन्दा जला अकाउंटस ऑफिसर

दरअसल यह दवा कारोबारी दो करोड़ के कर्ज में डूबा हुआ था और कर्ज देने वालों के उलाहनों से बचने के लिए उसने परिवार सहित गायब होने प्लान बनाया। लेकिन पुलिस ने उसे गुजरात में खोज निकाला। अब इस दवा कारोबारी ने कहा है कि उसका किडनैप नहीं हुआ बल्कि दो करोड़ के कर्ज के चलते खुद ही फैमिली सहित भाग कर चला गया था।

पुलिस के अनुसार दवा कारोबारी का नाम राजेश शर्मा है और उसका परिवार 15 अप्रैल को नैनीताल घूमने गया था। सभी लोग 23 अप्रैल तक परिजनों के साथ फोन पर संपर्क में थे। राजेश शर्मा के साथ पत्नी सीमा शर्मा, बेटी काव्या वशिष्ठ, बेटा अभिषेक वशिष्ठ, बहु ऊषा वशिष्ठ नैनीताल घूमने गए थे। साथ में अभिषेक का एक वर्षीय बेटा विनायक भी था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उन्होंने कर्ज के उलाहनों से बचने के लिए गायब होने का प्लान बनाया।

अपनी इसी योजना के तहत पहले वे 24 अप्रैल को आगरा आए फिर यहां से ट्रैवल्स की गाड़ी से जयपुर के लिए निकले। इसके बाद से उनका फोन बंद हो गया। इसके बाद पुलिस और परिवार के अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। कई आशंकाओं ने सबको घेर लिया। इस बीच दवा कारोबारी के भाई ने ट्रांस यमुना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। 23 अप्रैल की शाम को साढ़े सात बजे के करीब राजेश शर्मा की भतीजे अभिषेक से बात हुई। उसने बताया था कि वो लोग बरेली से निकल चुके हैं। देर रात तक घर पहुंच जाएंगे। इसके बाद कुछ पता नहीं चला। वहीं, राजेश के ससुर जगदीश दीक्षित ने बताया कि 24 अप्रैल को वह लोग आगरा आए थे। अपनी कार को यहीं छोड़ दिया। इसके बाद टूर एंड ट्रैवल की गाड़ी बुक करके जयपुर के लिए निकल गए। इसके बाद सभी के फोन बंद हो गए। परिवार की अंतिम लोकेशन जयपुर मिली थी। व्यापारी और उनके परिवार की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी थीं।

दवा कारोबारी  ने पुलिस को बताया कि जयपुर से गुजरात के भाव नगर चले गए थे। वहां पर पूरा परिवार रह रहा था। उनके ऊपर कई लोगों का करीब दो करोड़ रुपए का कर्जा हो गया था। सभी लोग रुपए मांग रहे थे। उन्होंने घर पर आना शुरू कर दिया था। उनका काम नहीं चल रहा था, ऐसे में वो रुपए नहीं दे पा रहे थे। इसलिए वो परिवार के साथ आगरा से चले गए। ट्रांस यमुना थाना प्रभारी समुनेश विकल ने बताया कि पूरे परिवार को सकुशल आगरा ले आया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अभी व्यापारी बहुत कुछ ज्यादा बता नहीं रहे हैं।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

RAS-2023 प्री परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब होगी | 905 पदों पर हो रही है भर्ती

38 साल पहले कोर्ट में डाली थी तलाक की अर्जी, अब आया ये फैसला | इस बीच पति ने कर ली दूसरी शादी; और इसके बाद हुए बच्चों का भी बसा दिया घर

सीकर में कलाम कोचिंग पर ED की रेड; गोविन्द डोटासरा का नाम उछला तो बोले- मेरा इससे कोई लेनादेना नहीं

अब फुरसत से ही डरते हैं…

केंद्रीय कर्मचारियों का DA फाइनल, अब इतना मिलेगा | AICPI के ताजा आंकड़े आए सामने

टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग