टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग

Tax Deduction Claim

यदि आप भी टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए मकान किराए की फर्जी रसीद लगा रहे हैं तो सतर्क हो जाएं आयकर विभाग ऐसे फर्जीवाड़े पर सख्त नजर रख रहा है और उसने इसे पकड़ने के लिए ऐसे कर दाताओं को नोटिस भेजना भी शुरू कर दिया है। विभाग ने इस फर्जीवाड़े को पकड़ने के लिए ऐसा सिस्टम डवलप किया है कि आप उसकी नजरों से बच नहीं सकते।

कौन हैं डा. तारिक मंसूर जिन्हें भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय टीम का बनाया खास चेहरा | यहां जानिए पार्टी की क्या है रणनीति

दरअसल देशभर में ऐसे हजारों लोग हैं जो कई साल से मकान किराए की फर्जी रसीद लगाकर टैक्स डिडक्शन क्लेम कर रहे हैं। अब जैसे-जैसे ये मामले पकड़ में आ रहे हैं आयकर विभाग की तरफ से उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है। ऐसे मामलों को पकड़ने के लिए आयकर विभाग AI (आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल कर रहा है

इसके लिए फॉर्म-16 के साथ एआईएस फॉर्म और फॉर्म-26एएस का मिलान किया जाता है इन फॉर्म में पैन कार्ड से जुड़े तमाम ट्रांजेक्शन दर्ज होते हैं जब करदाता मकान किराए के जरिए हाउस रेंट अलाउंस का दावा करता है तो आयकर विभाग उसके दावे का मिलान इन फॉर्म से करता और अंतर होता है तो तुरंत पकड़ में आ जाता है

आपको बता दें कि एचआरए का डिडक्शन तभी क्लेम किया जा सकता है, जब उसे कंपनी की तरफ से हुस रेंट मिल रहा होअगर कर्मचारी 1 लाख रुपये से अधिक किराया चुकाता है तो उसे अपने मकान मालिक का पैन नंबर भी देना होगा इससे आयकर विभाग आपके एचआरए के तहत क्लेम किए गए अमाउंट को आपके मकान मालिक के पैन नंबर पर भेजे गए अमाउंट से मिलाता है पैन से जुड़ी सारी ट्रांजेक्शन एआईएस फॉर्म में लिखी होती हैंअगर दोनों में अंतर पाया जाता है तो आयकर विभाग की तरफ से नोटिस भेज दिया जाता है

अगर आप 1 लाख से कम सालाना रेंट क्लेम कर रहे हैं तो आपको अपने मकान मालिक का पैन नहीं देना होगा यानी इस स्थिति में आप 1 लाख रुपये तक का एचआरए क्लेम कर सकते हैं, जिसे आयकर विभाग की तरफ से चेक नहीं किया जाएगा कि वह सही है या फर्जी

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ताजिया, 3 युवकों की मौत, एक की हालत नाजुक

कौन हैं डा. तारिक मंसूर जिन्हें भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय टीम का बनाया खास चेहरा | यहां जानिए पार्टी की क्या है रणनीति

मिशन 2024: जेपी नड्डा ने किया BJP की नई टीम का ऐलान, वसुंधरा राजे, रमन सिंह सहित 38 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी | जानिए आपके प्रदेश से किसको किया शामिल

लाखों बैंककर्मियों के लिए झटका, 5 डे वीक को लेकर नहीं निकला कोई नतीजा