सीकर में कलाम कोचिंग पर ED की रेड; गोविन्द डोटासरा का नाम उछला तो बोले- मेरा इससे कोई लेनादेना नहीं

सीकर 

रीट पेपर लीक मामले में सीकर में नवलगढ़ रोड पर कलाम कोचिंग इंस्टिट्यूट पर ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने सोमवार को छापा मारा। इस  इंस्टिट्यूट से पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा का नाम जोड़ा जा रहा है; लेकिन डोटासरा ने साफ़ किया है कि उनका इस इंस्टिट्यूट से कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने कहा कि जिसने गड़बड़ी की होगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन उनका इससे कोई वास्ता नहीं है।

मोदी सरनेम मानहानि केस: बहाल हुई राहुल गांधी की संसद सदस्यता, यहां पढ़ें बहाली की पूरी अधिसूचना

सीकर में कलाम कोचिंग इंस्टिट्यूट रीट, आरएएस सहित अन्य कई बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करवाती है। इन्हीं प्रतियोगी परीक्षाओं में भरी गड़बड़ियां सामने आईं थीं। ऐसे ही मामलों को लेकर  इंस्टिट्यूट के खिलाफ करीब एक साल पहले ED में शिकायत दर्ज हुई थी आज सिलसिले में ईडी के करीब एक दर्जन अफसर 3 गाड़ियों में कोचिंग पर पहुंचे और छापा मारा। अभी मौके पर सर्वे की कार्रवाई चल रही है।

कलाम कोचिंग एकडमी पर ED के सर्वे की कार्रवाई के बाहर से किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से  CRPF के 3 जवान गेट पर तैनात हैं अंदर सुबह से कार्रवाई चल रही है। इसके साथ ही इंस्टिट्यूट से जुड़े लोगों के अन्य ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई की जा रही है

अब फुरसत से ही डरते हैं…

इस इंस्टिट्यूट को लेकर पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा का नाम भी आज उछला हालांकि डोटासरा ने डूंगरपुर जिले के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान साफ़ किया कि कलाम कोचिंग से मेरा कोई लेना देना नहीं है

डोटासरा ने कहा कि अगर ईडी की रेड हुई है तो जिसने गड़बड़ी की होगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगीडोटासरा ने कहा कि ईडी की कार्रवाई पिछले तीन-चार महीने से चल रही हैटीम सीकर भी जा सकटी है उन्होंने आशा व्यक्त की कि जो एजेंसियां जांच कर रही हैं वे स्वतंत्र और पारदर्शिता पूर्व काम करे उन्होंने कहा कि अगर कोई गड़बड़ी पाई जायेगी तो वे अपनी कार्रवाई करेंगे उन्होंने साफ कहा कि  कलाम कोचिंग से उनका कोई लेना देना नहीं है ईडी मेरे वहां नहीं गई है और ना ही ईडी ने उन्हें फोन किया उन्होंने कहा कि कलाम कोचिंग पर गड़बड़ी निकलेगी तो वहा ईडी कार्रवाई करेगी उन्होंने कहा गोविंद सिंह डोटासरा न कभी थकता है और न ही डरता और न घबराता है

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

अब फुरसत से ही डरते हैं…

मोदी सरनेम मानहानि केस: बहाल हुई राहुल गांधी की संसद सदस्यता, यहां पढ़ें बहाली की पूरी अधिसूचना

CRPF में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या | पति को डीग से दिल्ली बुलाकर दिया घटना को अंजाम, शव को बानसूर में जाकर गाड़ा

छा गए फिजा में अजब रंग…

केंद्रीय कर्मचारियों का DA फाइनल, अब इतना मिलेगा | AICPI के ताजा आंकड़े आए सामने

टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग