RAS-2023 प्री परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब होगी | 905 पदों पर हो रही है भर्ती

अजमेर 

RPSC ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 (RAS 2023 ) प्री की तिथि की घोषणा कर दी है। आयोग 1 अक्टूबर को इस परीक्षा का आयोजन करेगा। इस संबंध में परीक्षा संबंधी विस्तृत कार्यक्रम व दिशा निर्देश बाद में जारी किए जाएंगे। परीक्षा 905 पदों की भर्ती के लिए हो रही है।

आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि राज्य सेवाओं के 424 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 481 पदों पर भर्ती होगी इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक 6 लाख 97 हजार 51 अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी आयोग जल्दी ही अपनी वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर परीक्षा संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा

पदों का ब्यौरा
राज्य सेवा- 424 पद 

  • राजस्थान प्रशासनिक सेवा 67 पद
  • राजस्थान राज्य पुलिस सेवा 60 पद
  • राजस्थान लेखा सेवा 130 पद
  • राजस्थान सहकारी सेवा 46 पद
  • राजस्थान नियोजन सेवा 3 पद
  • राजस्थान कारागार सेवा 8 पद
  • राजस्थान उद्योग सेवा 11 पद
  • राजस्थान राज्य बीमा सेवा14 पद
  • राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा 1 पद
  • राजस्थान परिवहन सेवा 10 पद
  • राजस्थान समेकित बाल विकास सेवा 55 पद
  • राजस्थान श्रम कल्याण सेवा 13 पद
  • राजस्थान आबकारी सेवा 3 पद
  • राजस्थान अल्प संख्यक मामलात सेवा 3 पद

अधीनस्थ सेवा के 481 पद

  • राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा 1 पद
  • राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा 196 पद
  • राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा (TSP) 7 पद
  • राजस्थान तहसीलदार सेवा 102 पद
  • राजस्थान तहसीलदार सेवा (TSP) 12 पद
  • राजस्थान नियोजन अधीनस्थ सेवा 3 पद
  • राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा 11 पद
  • राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा 33 पद
  • राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा (TSP) 4 पद
  • राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा 48 पद
  • राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा 9 पद
  • राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा (TSP) 2 पद
  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा 10 पद
  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (TSP) 1 पद
  • राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा 13 पद
  • राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (TSP) 1 पद
  • राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा 6 पद
  • राजस्थान कनिष्ठ विपणन अधिकारी 22 पद

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

38 साल पहले कोर्ट में डाली थी तलाक की अर्जी, अब आया ये फैसला | इस बीच पति ने कर ली दूसरी शादी; और इसके बाद हुए बच्चों का भी बसा दिया घर

सीकर में कलाम कोचिंग पर ED की रेड; गोविन्द डोटासरा का नाम उछला तो बोले- मेरा इससे कोई लेनादेना नहीं

अब फुरसत से ही डरते हैं…

केंद्रीय कर्मचारियों का DA फाइनल, अब इतना मिलेगा | AICPI के ताजा आंकड़े आए सामने

टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग