गाजियाबाद
उत्तरप्रदेश (UP) गाजियाबाद (Ghaziabad) में जिला जज की कोर्ट (Court) में मंगलवार को सुनवाई के दौरान बवाल हो गया। जज (Judge)अनिल कुमार और वकीलों में झड़प हो गई। इसके बाद वकील भड़क गए। कोर्ट रूम में कुर्सियां फेंकीं। पुलिस ने हंगामा कर रहे वकीलों को लाठीचार्ज कर खदेड़ा और उनको जमकर पीटा। इसके बाद हंगामा बढ़ता देख जज को पुलिस के सुरक्षा घेरे में सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा। वकीलों की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल मंगलवार को सुनवाई के दौरान वकीलों और जज में किसी बात को लेकर बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा कि जज को पुलिस बुलानी पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वकीलों को जमकर पीटा। इस दौरान नहर सिंह यादव और एक अन्य वकील घायल हुआ है। कचहरी में कामकाज ठप हो गया। कई थानों की पुलिस को कचहरी में लगाया गया। पुलिस के सुरक्षा घेरे में जज को सुरक्षित कोर्ट रूम से निकाला गया। इसके बाद वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए।
वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजा बंद करके पीटा गया है। कई वकीलों को मामली चोटें आई हैं। लाठीचार्ज से गुस्साए वकीलों ने जमकर हंगामा किया। कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए। वकील जज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस घटना के बाद जज ने न्यायालय में सभी विधिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया है, जिससे आम लोगों को भी परेशानियां हो रही हैं। वकीलों का कहना है कि जब तक उनके साथ मार पिटाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक उनका यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

इसलिए हुआ बवाल
बताया जा रहा है कि गाज़ियाबाद जिला जज के चैंबर में अग्रिम जमानत के संबंध में सुनवाई चल रही थी। मामले में 28 तक की अग्रिम जमानत थी। सुनवाई के दौरान वकील की ओर से इस केस को किसी और को ट्रांसफर करने को कहा गया। लेकिन जिला जज की तरफ से मना कर दिया गया। जिससे वकील अग्रेसिव हो गए। इस दौरान वकीलों ने जज साहब के चैंबर में घुसने की कोशिश की। जब पुलिस जज को सुरक्षित करके चैंबर में ले जा रही थी तो वकीलों ने पुलिस चौकी के समान में आगजनी की। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जानकारी के मुताबिक नाहर सिंह यादव वकील थे, जिला जज के कमरे में उन्हीं के एक केस के सिलसिले में सुनवाई के दौरान बहस हो रही थी।
फिलहाल कोर्ट परिसर में पुलिस और पैरा मिलिट्री फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई है। वकीलों ने इस पूरी घटना को लेकर बार की मीटिंग भी बुलाई थी। पुलिस द्वारा वकीलों को पीटे जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिसकर्मी वकीलों को पीटते नजर आ रहे हैं। साथ ही इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी कोर्ट रूम के अंदर की कुर्सी भी उठाकर पीटते नजर आ रहे हैं।
वकीलों के आरोप
- पूरे बवाल के बाद बार सभागार में वकीलों ने मीटिंग कर जिला जज का बायकॉट करने का फैसला लिया है।
- वकील नाहर सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि जिला जज अनिल कुमार धोखाधड़ी के आरोपियों को बिना सुने ही जमानत देने पर तुले हुए हैं।
- नाहर सिंह का आरोप है कि जब वकीलों ने इसका विरोध किया तो जज ने पुलिस बुलाकर लाठीचार्ज करा दिया।
- जानकारी के अनुसार, डासना में एलएमसी की जमीन घेरकर सौदा करने का मामला है।
- आरोप है कि एमएलसी की जमीन का सौदा शिकायतकर्ता से 80 लाख में करके रकम ले ली गई थी। इसी में धोखाधड़ी की गई।
- जिला जज अनिल कुमार की अदालत में आज आरोपियों की अग्रिम जमानत पर सुनवाई थी, उसी दौरान बहस हो गई।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
प्रमोशन को लेकर कर्मचारियों को बड़ी राहत | अब सिर्फ इस वजह से नहीं रुकेगी पदोन्नति, संशोधन आदेश जारी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें