साइबर ठगों से बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता का नहीं थम रहा सिलसिला
गुरुग्राम
साइबर ठगों से बैंक कर्मचारियों (Bank employees) की संलिप्तता का सिलसिला नहीं थम रहा है। हाल ही में हरियाणा की गुरुग्राम (Gurugram) साइबर पुलिस (Cyber Police) ने राजस्थान (Rajasthan) से एक सरकारी बैंक (Bank)के डिप्टी मैनेजर सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों फर्जी कागजात पर खाता खोलकर साइबर ठगों की मदद करते थे। गुरुग्राम साइबर पुलिस साइबर ठगों की मदद करने के मामले में अब तक बीस बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए ये सभी बैंककर्मी सरकारी और निजी बैंकों के हैं।
गुरुग्राम साइबर पुलिस ने राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) के मानसरोवर स्थित यूको बैंक (UCO Bank) के डिप्टी मैनेजर राम अवतार समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राम अवतार राजस्थान की मानसरोवर शाखा में डेढ़ साल से कार्यरत था और जयपुर के जगतपुर इलाके में रहता है। इसे मानसरोवर से ही पकड़ा गया। दूसरे आरोपी का नाम राजस्थान के मांगरोल निवासी कनिष्क विजय वर्गीय है। दोनों आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों पर बैंक खाता खोलकर साइबर ठगों को उपलब्ध कराया था। अब तक सात बैंक खाते फर्जी पते पर खोलकर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। पुलिस पूछताछ में अभी और खुलासे हो सकते हैं।
बैंक खाता उपलब्ध करवाने के एवज में मिलते थे सात-सात हजार
पुलिस पूछताछ में पता चला कि राम अवतार यूको बैंक मानसरोवर शाखा में डिप्टी मैनेजर के पद पर काम करता है। यह 2016 से बैंक में नौकरी कर रहा है तथा पिछले डेढ़ वर्ष से इस शाखा में तैनात है। ठगी में इस्तेमाल किया गया बैंक खाता आरोपी कनिष्क व राम अवतार ने मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज पर खुलवाया था। फिर वही बैंक खाता कनिष्क ने एक अन्य आरोपी को साइबर ठगी के लिए उपलब्ध करवाया था। बैंक खाता उपलब्ध करवाने के लिए कर्मचारी तथा कनिष्क को सात-सात हजार रुपये मिलते थे। आरोपियों ने अब तक सात बैंक खाते फर्जी पते पर खोलकर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाए।
शेयर बाजार के नाम पर ठगे 24 लाख
गुरुग्राम के एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि 23 जुलाई को एक व्यक्ति ने साइबर थाना पश्चिम में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर उनसे 24 लाख रुपये ठग लिए। केस दर्ज होने के बाद जांच में जुटी साइबर पुलिस तकनीकी सहायता लेकर उस आरोपी तक पहुंची, जिसके खाते में ठगी की रकम गई थी।
अब तक बीस बैंक कर्मचारी गिरफ्तार
फरवरी से अब तक साइबर ठगी के विभिन्न मामलों की जांच के दौरान गुरुग्राम साइबर पुलिस अब तक 20 बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बाद भी साइबर ठगों से बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता थमने का नाम नहीं ले रही है। कई मामलों में तो बैंक कर्मचारी सीधे तौर पर फर्जीवाड़े में संलिप्त मिले। कई मामलों में ऐसे भी बैंक कर्मचारी पकड़े गए, जिन्होंने अपना काम ठीक से नहीं किया। टारगेट पूरा करने के चक्कर में मौके पर जाकर केवाइसी नहीं की और जल्दबाजी में खाते खोल दिए। खाता धारकों ने फर्जी पते और कागजात पर खुलवाए खातों को साइबर ठगों को बेचकर लाभ कमाया। बीते दिनों ही कायमगंज से गिरफ्तार किए गए पीएनबी (PNB) के डिप्टी मैनेजर ने टारगेट पूरा करने के लिए लापरवाही दिखाते हुए मौके पर जाकर केवाइसी नहीं की थी।
अब इन बैंक कर्मचारियों को किया गया गिरफ्तार
- 26 फरवरी: मोहित राठी, महेश और विश्वकर्मा मौर्या (कोटक महिंद्रा गुरुग्राम)
- 2 मार्च: मो. मुकीम, अनिकेश, रोशन (यस बैंक दिल्ली)
- 11 मार्च: दीपक, धर्मेंद्र (यस बैंक, रोहिणी, दिल्ली)
- 1 अप्रैल: अमित (आरबीएल, हौज खास, दिल्ली)
- 8 अप्रैल: जेलदार बरार (एयू स्माल फाइनेंस बैंक)
- 10 अप्रैल: हिमांशु गंगवार (यस बैंक, राजेंद्रा प्लेस दिल्ली)
- 10 मई: देवेंद्र शर्मा (पीएनबी, जयपुर)
- 20 मई: यूसुफ मोहम्मद चांद (यस बैंक, अंधेरी, मुंबई)
- 23 मई: सतीश (आइडीएफसी, झुंझुंनूं, राजस्थान)
- 3 जुलाई: राहुल कुमार (एसबीआइ, गुरुग्राम)
- 9 जुलाई: हरप्रीत (आइसीआइसीआइ, मंडी गोविंदगढ़, पंजाब)
- 27 जुलाई: उत्सव (पूर्वी कर्मी आइसीआइसीआइ, इंदौर)
- 17 सितंबर: आकाशदीप (आइसीआइसीआइ, मंडी गोविंदगढ़, पंजाब)
- 23 सितंबर: मुकुल (इंडसइंड बैंक, उदयपुर)
- 18 अक्टूबर: विश्वास कुमार (पंजाब नेशनल बैंक कायमगंज)
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Good News: राजस्थान के कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता
हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, सरकार ने बढ़ाया इतना महंगाई भत्ता
प्रमोशन को लेकर कर्मचारियों को बड़ी राहत | अब सिर्फ इस वजह से नहीं रुकेगी पदोन्नति, संशोधन आदेश जारी
सरकारी बैंकों में होंगे अब कई चीफ जनरल मैनेजर | इसलिए आई पद बढ़ाने की नौबत
कर्मचारियों की निजी जानकारी RTI Act के तहत नहीं दी जा सकती: हाई कोर्ट
इस जज ने कर दिया ऐसा कांड, वीडियो वायरल हुआ तो चली गयी नौकरी
NPS New Guidelines: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की NPS Pension के लिए नई गाइडलाइन
वर्ष-2025 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाश घोषित | यहां देखें पूरी लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें