70+ वालों को आज से ₹5 लाख का मुफ्त इलाज, PM मोदी ने स्कीम लॉन्च की | ऐसे बनवाएं कार्ड; जानें पूरी प्रक्रिया   

नई दिल्ली 

अब 70 साल से अधिक आयु वाले देश के सभी बुजुर्गों का आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज हो सकेगा। इसके तहत उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल पाएगा। चाहे वे किसी भी कैटेगरी से आते हों। इस योजना का 6 करोड़ बुजुर्गों को फायदा पहुंचेगा। खास बात यह है कि इस योजना की लाभार्थी की आय मायने नहीं रखी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को इस स्कीम को लॉन्च किया। इस दौरान मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12850 करोड़ रुपये की कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का  शुभारंभ और शिलान्यास किया29,648 अस्पतालों को पीएमजेएवाई के तहत सूचीबद्ध किया गया है

सिर्फ आधार कार्ड से होगा उम्र का निर्धारण
अब 70 साल या उससे ज्‍यादा उम्र के सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के जरिए अब 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के हर बुजुर्ग को हेल्थ इश्योरेंस मिलेगा योजना के दायरे में करीब 4.50 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ नागरिक आएंगे स्कीम का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य पोर्टल या आयुष्मान एप (Ayushman App) पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड जरूरी एकमात्र दस्तावेज होगालाभार्थी की उम्र का निर्धारण आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जाएगाचाहे गरीब हों, मध्यम वर्गीय हों या फिर अमीर… आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पात्र हैंकिसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं

सिर्फ आवेदन आधारित रजिस्ट्रेशन
सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए सिर्फ आवेदन-आधारित रजिस्ट्रेशन होगा रजिस्ट्रेशन एक सतत प्रक्रिया होगी, जिससे पूरे वर्ष पंजीकरण की अनुमति होगी उन वरिष्ठ नागरिकों के नामांकन के लिए मोबाइल फोन एप्लिकेशन (आयुष्मान ऐप) और वेब पोर्टल beneficial.nha.gov.in में एक अलग मॉड्यूल बनाया गया है जो योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों को इस पोर्टल या ऐप पर आवेदन करना होगा

मौजूदा और नए दोनों परिवारों के लिए 70 वर्ष और उससे ज्यादा आयु के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक विशिष्ट आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 70 वर्ष और उससे ज्यादा आयु के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के नामांकन की सुविधा प्रदान करने की आवश्यकता होगी

बुजुर्गों को अपने लिए अतिरिक्त टॉपअप मिलेगा
जिन लोगों के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, उन्हें नए कार्ड के लिए फिर से आवेदन करना होगा और अपना EKYC फिर से पूरा करना होगाAB-PMJAY के तहत पहले से ही कवर परिवारों से संबंधित 70 वर्ष और उससे ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा इसे उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा

मौजूदा और नए दोनों परिवारों के पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए रजिस्ट्रेशन और आयुष्मान कार्ड जारी करने के लिए आधार-आधारित E-KYC अनिवार्य होगी अन्य केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के लाभार्थियों को दोहराव से बचने के लिए उनकी वर्तमान योजना या एबी पीएम-जेएवाई योजना के बीच चयन करने का विकल्प दिया जाएगा

अगर आप अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य बीमा या फिर प्राइवेट हेल्‍थ इंश्‍योरेंस का लाभ ले रहे हैं तो भी आयुष्‍मान योजना के नए कार्ड के तहत 5 लाख रुपये सालाना लाभ उठा सकते हैं अगर कोई पात्र वरिष्ठ नागरिक कर्मचारी राज्य बीमा योजना के लाभार्थी हैं तो वे भी विस्तारित योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे योजना के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों में 70 वर्ष और उससे ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रति वर्ष 5 लाख तक का अतिरिक्त साझा टॉप अप दिया जाएगा

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान, MP सहित इन राज्यों में खपा दीं 80 करोड़ की नकली दवाएं | AGRA में हुआ फैक्ट्री का भंडाफोड़, मौके पर मिला 8 करोड़ का स्टॉक

Good News: RPSC ने निकाली लेक्चरर  और कोच के 2202 पदों के लिए भर्ती, यहां जानें डिटेल | EO-RO भर्ती परीक्षा -2022 की नई डेट भी जारी

पारिजात…

राजस्थान में बैंक के डिप्टी मैनेजर सहित दो गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर खाता खोलकर साइबर ठगों की करते थे मदद | अब तक 20 बैंक कर्मचारी गिरफ्तार, यहां देखें इनकी पूरी सूची लिस्ट

प्रमोशन को लेकर कर्मचारियों को बड़ी राहत | अब सिर्फ इस वजह से नहीं रुकेगी पदोन्नति, संशोधन आदेश जारी

एनपीएस में कवर होने वाले केन्द्रीय कर्मचारियों के वॉलंटरी रिटायरमेंट के लिए सरकार ने बनाये नए नियम | यहां देखें डिटेल

OMG!‘एलिएन’ बनने की ऐसी सनक! शख्स ने कटवा लिए कान, नाक, होंठ और उंगलियां और ऐसे बदल डाला अपना पूरा हुलिया

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें