राजस्थान में बेलगाम बदमाश: गार्ड का सिर फोड़ा और दस लाख कैश से भरा ATM उखाड़ ले गए | सप्ताहभर में तीसरी वारदात

दौसा 

राजस्थान में बेलगाम बदमाशों ने मंगलवार आधी रात के बाद ATM लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। लूट से पहले बदमाशों ने SBI के ATM पर मौजूद होम गार्ड का सिर फोड़ा और फिर दस लाख कैश से भरे ATM को ही उखाड़ ले गए। घायल होमगार्ड जवान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्थान कैश से भरे ATM को उखाड़ कर लेजाने की यह एक सप्ताह में लगातार तीसरी घटना है।

ATM उखाड़कर ले जाने की ताजा घटना दौसा जिले के मानपुर थाना के सिकराय ब्लॉक की है। बोलेरो कैंपर में आए 8 बदमाश SBI के एटीएम पर पहुंचे और लूट की वारदात से पहले  वहां मौजूद गार्ड की गर्दन पर पिस्तौल तान दी और इसके बाद जमकर पिटाई की और उसका सिर फोड़ दिया। महज 10 मिनट में दस लाख  कैश से भरे ATM को उखाड़ कर ले गए।

बदमाश नकाब पहने हुए थे। यहां बदमाशों ने गश्त कर रहे होमगार्ड के जवान से रास्ता पूछा, इस दौरान उसके सिर पर डंडे से हमला कर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश एसबीआई बैंक के बाहर लगे एटीएम को उखाड़कर ले भागे। लूट का घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना पर पहुंची मानपुर थाना पुलिस ने वारदात की जानकारी लेकर नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा।

घायल होमगार्ड रामस्वरूप ने बताया कि बदमाशों ने एटीएम को रस्सी से बांधकर कैंपर से खींचते हुए उखाड़ लिया। इसके बाद पूरी मशीन को कैंपर में डाल कर फरार हो गए। जबकि इससे कुछ देर पहले ही मानपुर थाने की पुलिस गश्त सिकराय कस्बे से निकली थी।

होमगार्ड ने बताया कि वह मार्केट में गश्त कर मंदिर के पास से वापस बैंक की तरफ लौट रहा था। इसके 10 मिनट पहले ही पुलिस थाने की गश्त की गाड़ी भी चैक करके वापस लौटी थी। तभी एक कैंपर में कई नकाबपोश आए जिन्होंने रास्ता पूछा। इस दौरान एक बदमाश ने मुझे पीछे से आकर पकड़ लिया और गले पर पिस्तौल लगा दी। मैंने उनका मुकाबला किया तो मेरे सिर में डंडा मार दिया और मेरे हाथ-पैर बांधकर कार में पटक लिया। इसके बाद वे एटीएम को उखाड़कर ले गए और मुझे बैंक के पास में ही पटक कर फरार हो गए।

SBI के ब्रांच मैनेजर लालचंद मीणा का कहना है कि कल हमने सिस्टम से चैक किया तो एटीएम में करीब 10 लाख रुपए थे। यह डिपॉजिट और विड्रॉल दोनों वर्किंग की मशीन थी, ऐसे में इससे कैश निकालने के साथ जमा भी करवा सकते थे। उन्होंने बताया कि रात के समय बैंक में गार्ड नहीं रहता है। यहां पहली शिफ्ट में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे व दूसरी शिफ्ट में रात 10 बजे तक गार्ड रहता है।

एक सप्ताह में तीसरी वारदात
राजस्थान में कैश से भरे ATM को उखाड़ कर ले जाने की यह एक सप्ताह में लगातार तीसरी घटना है। तीन दिन पहले उदयपुर के डबोक में SBI का ATM भी बदमाश उखाड़ ले गए थे। जबकि सोमवार आधी रात के बाद भीलवाड़ा जिले के के शंभूगढ़ थाना स्थित मुख्य बाजार स्थित  27 लाख कैश से भरी बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के एटीएम को उखड ले गए थे।

नोट :अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और सिटी का नाम लिखकर मैसेज करें

रद्द की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा का नया टाइम टेबल घोषित, अब इस डेट को होगी

27 लाख कैश से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश, राजस्थान में दो दिन में ATM लूट की दूसरी बड़ी वारदात

आफताब ने किया प्रेमिका श्रद्धा का मर्डर, शरीर के 35 टुकड़े कर हर रोज जगह-जगह फेंकता रहा,18 दिन में ठिकाने लगाया

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला