अभिनन्दन: पट्टे की गाइड लाइन जारी कराने के बाद विश्वेन्द्र सिंह बोले; कहीं और कमी रह गई तो उसे भी पूरा करा देंगे, फिर परकोटा वासियों ने रख दी नियमन दर के आदेशों में बदलाव की मांग

भरतपुर 

कच्चा परकोटे पर पट्टे की गाइड लाइन जारी कराने पर मंगलवार को कच्चा परकाटा संघर्ष समिति द्वारा आयोजित अपने अभिनन्दन समारोह में केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि इस मामले में कहीं और कसार रह गई होगी तो वे उसका भी समाधान राज्य सरकार से मिल कर करा देंगे। इस पर समरोह में संघर्ष समिति के नेताओं ने आभार जताते हुए विश्वेन्द्र सिंह से नियमन दर के आदेशों में बदलाव कराने का आग्रह कर दिया।

जश्न में डूबे कच्चा परकोटे के बाशिंदे, 22 साल के संघर्ष का पटाक्षेप, जारी हुईं पट्टा देने की गाइड लाइन

आपको बता दें कि कच्चा परकोटा के लोग करीब 22 साल से पट्टे के लिए संघर्ष कर रहे थे। केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के आश्वासन पर संघर्ष समिति ने अपना आंदोलन भी स्थगित कर दिया था। अब पट्टे की गाइड लाइन जारी कराने में विश्वेन्द्र सिंह द्वारा किए गए प्रयासों पर आभार जताने के लिए आज उनका एक समारोह में अभिनन्दन किया गया।

अपने अभिनन्दन में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह

इसी समारोह में विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि  कच्चे परकोटे के पट्टे  देने के नियमन आदेश – कराने में मुख्यमंत्री, स्वायत्त शासन मंत्री एवं राज्य सरकार के मुख्य सलाहकार का मुझे विशेष सहयोग मिला है जिनके सहयोग से वर्षों से चली आ रही कच्चे डंडे के पट्टों की मांग का पटाक्षेप हो सका है। उन्होंने भरोसा दिया कि अगर इस प्रकरण में और कहीं कमी रह गई होगी तो उसका भी समाधान करा दिया जाएगा।

विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि संघर्ष समिति का आन्दोलन एक सकारात्मक आन्दोलन था, उन्होंने मेरे कहने पर  7 मार्च, 2022 को आन्दोलन वापिस लिया था। आज उसी स्थान पर सरकार द्वारा वायदा पूरा करने पर मैं सभी उपस्थित जन समूह को शुभकामना देता हूँ। उन्होंने कहा कि मेरे 14 पीढ़ी के सभी जाति धर्म के लोगों से पारिवारिक संबंध हैं। मैं हमेशा गरीबों की वाजिव मांगों के लिए उनके संघर्ष में हमेशा साथ रहूंगा। उन्होंने आयुक्त नगर निगम भरतपुर से पूछा कि क्या कच्चे परकोटे वालों को 69ए के तहत पट्टे जारी किए जा सकते हैं; यदि हां तो  संघर्ष समिति एवं आयुक्त नगर निगम दोनों पक्ष बैठकर इसका प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दें।

कार्यक्रम में प्रारम्भ में संघर्ष समिति की ओर से विश्वेन्द्र सिंह का 51 किलो फूलों की माला, साफा एवं चांदी का मुकुट पहनाकर अभूतपूर्व  स्वागत किया जाकर नियमन के आदेश कराने के लिए आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व सांसद पं० रामकिशन का भी संघर्ष समिति की ओर से माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया।  पं० रामकिशन ने संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि मैं और महाराज विश्वेन्द्र सिंह मुख्यमंत्री से मिलकर नियमन के आदेशों में संशोधन कराते हुए 69ए के तहत पट्टे दिलाने की कार्यवाही के लिए कहेंगे।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने कार्यक्रम का पूर्ण प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कच्चे परकोटे वालों की ओर से विश्वेन्द्र सिंह का नियमन के आदेश कराने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के नियमन दर के आदेशों में परिवर्तन कराकर स्टेट ग्रान्ट एक्ट या 69ए के तहत पट्टे दिलाए  जाने की कार्यवाही कराई जाएक्योंकि कच्चे परकोटे पर गरीब तबके के लोग निवास करते हैं।

अभिनन्दन समरोह में मौजूद लोग

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार ने कहा कि निगम बोर्ड का शुरू से ही प्रयास रहा है कि कच्चे परकोटे वालों को निर्धारित मापदंडों में पट्टे मिलने चाहिए। भारी बारिश के बावजूद कार्यक्रम में  सैकड़ों पुरूष एवं महिला भीगते हुए डटे रहे। स्वागत भाषण देते हुए संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ ने भी विश्वेन्द्र सिंह का आभार जताया। मंच का संचालन उपसंयोजक श्रीराम चंदेला ने किया।

कार्यक्रम में ये गणमान्य रहे उपस्थित
कार्यक्रम में जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, नगर निगम के उपमहापौर गिरीश चौधरी, पीसीसी सदस्य धर्मेन्द्र शर्मा, साहब सिंह एडवोकेट, लाखन सिंह हिंगोली, सरपंच राजाराम सिनसिनी, कौशलेश शर्मा, इन्दल सिंह जाट, ब्रजभूषण जाटव, निरंजन सिंह जघीना, किसान नेता यदुनाथ दारापरिया, कर्मचारी नेता मंगल सिंह, भागमल वर्मा, केप्टन प्रताप सिंह, राजवीर सिंह चौधरी, भगवान सिंह पटेल, खूवीराम, प्रहलाद गुप्ता, प्रवीन चौधरी, राजू शर्मा, दीपक सिंह, समन्दरसिंह, जमील खान, अनवर, श्रीकृष्ण कश्यप, बाबूलाल, साहब सिंह, मिश्रीलाल, दिनेश, अशोक, ओमप्रकाश मिश्रा, सरदार किशन सिंह, मान सिंह, गोपीकांत, चंदा पण्डा पार्षद, मुकेश जाटव पार्षद, रेनू गोरावर पार्षद, दीपक मुदगल पार्षद, बाल कल्याण अध्यक्ष गंगाराम पाराशर, हरीसिंह, संतोष, धर्मेन्द्र आदि मौजूद थे।

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज

योगी सरकार का सख्त फैसला, 841 सरकारी वकील किए बर्खास्त, ये वजह आई सामने | जल्दी होगी नई नियुक्ति

CBI ने रेलवे में किया रिश्वत रैकेट का भंडाफोड़, तीन अफसर गिरफ्तार, रैकेट में शामिल दो अन्य भी हत्थे चढ़े, 46.50 लाख कैश बरामद, जानिए घूस का पूरा गठजोड़

लिख ही गई दर्द से उपजी एक और रचना…

जब रेलवे का गेटमैन कार से चला गया ड्यूटी पर, फिर इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

शब्द सो गए मौन ओढ़कर…

जल्दी ही आएंगे वो दिन जब बैंक की शाखाओं में भूल जाएंगे आप कागज का उपयोग, जानिए कहां तक पहुंची बात

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं