जब रेलवे का गेटमैन कार से चला गया ड्यूटी पर, फिर इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

गाजियाबाद 

रेलवे का गेटमैन अपनी ड्यूटी के लिए यदि कार से जाता है तो एकबार अजीब जरूर लगता है, लेकिन यह कर्मचारी के मर्जी है कि वह किस साधन से अपनी ड्यूटी पर जाए। ऐसे ही रेलवे का एक गेटमैन अपनी ड्यूटी पर कार से चला गया। वह कार से चला गया, यह कोई इतनी बड़ी बात नहीं, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह बेहद चौंकाने वाला है।

मामला उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले में हापुड़ (Hapur) के पास एक रेलवे क्रॉसिंग का है। दरअसल यहां तैनात गेटमैन रात को अपनी कार से ड्यूटी देने आ गया और लेवल क्रॉसिंग संख्या 54 पर उसे पार्क कर दिया। इसी दौरान उत्तर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर (PCE) सतीश कुमार पाण्डेय दिल्ली लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12430) से इंस्पेक्शन कर रहे थे। पाण्डेय ने देखा कि लेवल क्रॉसिंग संख्या 54 पर एक कार पार्क की गई है। पीसीई ने इस बारे में जवाब तलब किया कि क्रॉसिंग पर कार क्यों पार्क किया गया है। पूछे जाने पर पता चला कि कार उस लेवल क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन की है और वह उसी से ड्यूटी आया है। बस, इसी बात पर कर्मचारी की शामत आ गई।

थमा दी चार्जशीट, बताया प्रोटोकाल का उल्लंघन
उस गेटमैन को उनके सीनियर सेक्शन इंजीनियर (SSE) ने बताया कि प्राइवेट फेमिली कार से ड्यूटी पर आना रेलवे के प्रोटोकाल (Railway Protocol) का उल्लंघन है। फिर क्या था रेलवे के उस गेटमैन को चार्ज शीटथमा दी गई। सीनियर सेक्शन इंजीनियर, हापुड़ के हस्ताक्षर से जारी इस चार्ज शीट में लिखा है “आपने अपने समपार पर कार खड़ी करवा रखी थी। आपसे पूछे जाने पर पता चला कि वह कार आपकी ही है। आपके द्वारा कार  से ड्यूटी करना रेल प्रोटोकाल के उल्लंघन में आता है। अत: आपका यह कृत्य ड्यूटी के प्रति लापरवाही दर्शाता है।”

रेलवे के सेक्शन इंजीनियर की ओर से गेटमेन को थमाया गया आरोप पत्र

चार्जशीट थमाना सरासर गलत
इस मामले में रेलवे यूनियन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (URMU) के अध्यक्ष एस. एन. मलिक का कहना है कि कार से ड्यूटी पर आने पर चार्ज शीट जारी करना सरासर गलत है। कोई व्यक्ति अपनी कार से ड्यूटी पर आता है या किसी और साधन से, यह मायने नहीं रखता है। मायने रखता है कि वह समय से ड्यूटी पर आए और अपना काम करे। इस समय रेलवे में ग्रुप डी कर्मचारी की नौकरी के लिए भी एम. टेक, बी. टेक और ग्रेजुएट लोग आ रहे हैं। पढ़े-लिखे लोग तो कार में चलते ही हैं। हो सकता है कि उस गेटमैन की पत्नी कमाती हो, घर से संपन्न हो। और फिर, रात में सुरक्षित ड्यूटी स्थल पर भी पहुंचना भी तो जरूरी है। वैसे भी अभी बरसात का दिन है। कार से जाना तो सबसे सुरक्षित है। ऐसे रास्ते में कुछ भी हो सकता है।

CBI की रेड: घूसखोर रीजनल लेबर कमिश्नर के खातों में निकले डेढ़ करोड़, नौकर के पास मिला डेढ़ किलो सोना

जब वकील की दलीलों से जज साहब की बिगड़ गई तबीयत, फिर क्या हुआ; जानिए यहां

शब्द सो गए मौन ओढ़कर…

जल्दी ही आएंगे वो दिन जब बैंक की शाखाओं में भूल जाएंगे आप कागज का उपयोग, जानिए कहां तक पहुंची बात

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं