जश्न में डूबे कच्चा परकोटे के बाशिंदे, 22 साल के संघर्ष का पटाक्षेप, जारी हुईं पट्टा देने की गाइड लाइन

भरतपुर 

करीब 22 साल से पट्टे के लिए संघर्ष कर रहे कच्चे परकोटे के बाशिदों के आंदोलन का अब लगभग पटाक्षेप हो गया है। सरकार की ओर से कच्चे परकोटा वासियों को पट्टे जारी करने के लिए गाइड लाइन जारी कटर दी गई हैं। इसके साथ ही भरतपुर कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति ने एक बड़ी लड़ाई जीत ली है। सरकार के आदेश के बाद मामले का हालांकि पटाक्षेप हो गया है, लेकिन आधिकारिक रूप से संघर्ष समिति ने इसका ऐलान अभी नहीं किया है। समिति का कहना है कि आदेशों की पूरी समीक्षा के बाद ही आंदोलन को समाप्त करने का ऐलान किया जाएगा। फिलहाल परकोटे पर रहने वाले लोग आदेश की कॉपी आते ही जश्न में डूबे हैं और एक दूसरे  को बधाइयां दे रहे हैं।

सरकार ने जारी किए ये निर्देश
सरकार की ओर से जारी नियमन के आदेशों के अनुसार  राजकीय आबादी की भूमि पर कच्चे परकोटे वालों के जो कब्जे हैं उनका नियमन आरक्षित दर या डीएलसी दर जो भी कम हो उसका 10% राशि लेकर 300 वर्ग मीटर के के भूखंडका नियमन किया जा सकेगा

स्वायत शासन विभाग के निदेशक हिरदेश कुमार शर्मा के हस्ताक्षरों से जारी इन नियमन के आदेश में 1 जुलाई 2022 के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए नगर निगम भरतपुर को निर्देशित किया गया है कि 31/12/ 2013 तक जिन लोगों के कब्जे हैं उनका नियमन किया जाना है तदनुसार इस गाइडलाइन को आधार बनाते हुए भरतपुर के कच्चे झंडे के ऊपर हुए अतिक्रमण का  नियमन प्रशासन शहरों के संग अभियान में किया जाए इन आदेशों की एक प्रति  कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति भरतपुर के संयोजक को भी भेजी गई हैनीचे देखिए निर्देश की कॉपी 

कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज ने बताया कि उक्त आदेश की समीक्षा की जाकर आगामी कार्रवाई एवं रणनीति पर विचार किया जाएगा कच्चे परकोटे वालों से नियमन के रूप में नगर निगम भरतपुर द्वारा आरक्षित दर या डीएलसी दर जो भी कम हो उसकी 10% राजकीय लेकर नियमन किया जाएगा

जब रेलवे का गेटमैन कार से चला गया ड्यूटी पर, फिर इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

CBI की रेड: घूसखोर रीजनल लेबर कमिश्नर के खातों में निकले डेढ़ करोड़, नौकर के पास मिला डेढ़ किलो सोना

जब वकील की दलीलों से जज साहब की बिगड़ गई तबीयत, फिर क्या हुआ; जानिए यहां

शब्द सो गए मौन ओढ़कर…

जल्दी ही आएंगे वो दिन जब बैंक की शाखाओं में भूल जाएंगे आप कागज का उपयोग, जानिए कहां तक पहुंची बात

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून