27 RAS अफसरों के तबादले, 10 SDM को भी बदला, एपीओ चल रहे आकाश तोमर पर फिर मेहरबानी, जिस डिपार्टमेंट में हुआ निलंबन उसी में लगाया मंत्री का SA

जयपुर 

राजस्थान की गहलोत सरकार ने रविवार देर रात 27 RAS अधिकारियों का तबादला किया कर दिया  सरकार ने 10 SDM को भी बदल डाला है। सबसे आश्चर्यजनक पोस्टिंग APO चल रहे आकाश तोमर की है जिनको उसी मलाईदार डिपार्टमेंट में मंत्री का SA लगाया गया है जहां उनका निलंबन हुआ था। आरएएस अधिकारियों की अभी एक और तबादला सूची जल्द ही जारी हो सकती है।

इस समय राज आपका और सवाल आपसे ही पूछा जाएगा सरकार!

कार्मिक विभाग की और से जारी सूची के अनुसार एपीओ चल रहे आकाश तोमर को परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला का विशिष्ट सहायक (SA) लगाया गया हैतोमर को 2 मई 2022 को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद  उन्हें पहले APO किया गया और फिर उनको परिवहन विभाग में ही लगा दिया गया है। परिवहन विभाग को मलाईदार  विभाग मन जाता है।

कार्मिक विभाग की सूची के अनुसार विवेक कुमार को राज्य समाज कल्याण बोर्ड में सचिव, रजनी सी सिंह को भू प्रबंध कम प्राचार्य भू प्रबंध प्रशिक्षण स्कूल में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है इसी तरह जगदीश बुनकर को ग्रामीण विकास विभाग में शासन उप सचिव और श्याम सिंह शेखावत को अतिरिक्त निदेशक बाल अधिकारिता विभाग लगाया गया है

वहीं मोहम्मद सलीम खान को पर्यटन विभाग में अतिरिक्त निदेशक, अनिल कुमार पूनिया को भू प्रबंधन अधिकारी जोधपुर, राजवीर सिंह चौधरी को शेखावटी विश्वविद्यालय सीकर का रजिस्टार, राजेश कुमार नायक को उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़, आकाश रंजन को उप शासन सचिव शिक्षा विभाग ग्रुप सिक्स लगाया गया है।

सुरेश कुमार यादव को अतिरिक्त जिला कलेक्टर भरतपुर, त्रिलोक चंद मीणा को उपखंड अधिकारी बयाना, खेमाराम यादव को अल्पसंख्यक आयोग में सचिव, रविंद्र कुमार को जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त, कैलाश चंद गुर्जर को उपखंड अधिकारी बेंगू, रतन लाल योगी को सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग, एकता काबरा को उपखंड अधिकारी सांगानेर जयपुर, सुरेंद्र प्रसाद को उपखंड अधिकारी सीकरी, सरिता मल्होत्रा को कार्यकारी निदेशक राज्य भ्रष्टाचार नियंत्रण प्रकोष्ठ में लगाया गया है

इसी तरह मांगीलाल को उपखंड अधिकारी बाप जोधपुर, हरि सिंह देवल को उपखंड अधिकारी सुमेरपुर पाली, ललित मीणा को उपखंड अधिकारी उज्जैन भरतपुर, नवनीत कुमार को उपखंड अधिकारी बसवा दौसा, लाखन सिंह गुर्जर को उपखंड अधिकारी कठूमर अलवर, रामकिशोर मीणा को उपखंड अधिकारी कोटकासिम अलवर और मणिलाल तीरगर को सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ़ जैसलमेर लगाया गया हैनीचे देखिए ट्रांसफर आदेश:

इस समय राज आपका और सवाल आपसे ही पूछा जाएगा सरकार!

केरल हाईकोर्ट बोला; हम एक ऐसा समाज चाहते हैं जिसमें कर्ण न हों, जानिए ऐसा क्यों कहा और फिर क्या दिया आदेश

रेलवे में अंधेर नगरी चौपट राज: अफसरों ने अपनी खोट छुपाने के लिए 48 कर्मचारियों का कर दिया डिमोशन

कोर्ट रूम में पेशी के लिए गए कपल ने जब हदें कर दी पार, CCTV देख कर जज ने सुनाई फिर ये सजा

DRM आफिस में आखिर कौन ले गया घूस का वह लिफाफा? CBI ने कराई शिनाख्त परेड

जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं

RGHS का मामला: बैकफुट पर आई गहलोत सरकार, आदेश लिया वापस

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून