UP में दर्दनाक हादसा: खड़ी डबल डेकर बस को बीच में से चीरते हुए निकली दूसरी बस, 8 की मौत, 36 घायल, कई की हालत गंभीर

बाराबंकी 

UP से इस समय एक बहुत ही दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है सोमवार तड़के सड़क पर खड़ी एक डबल डेकर बस को बीच में से काटते हुए दूसरी बस निकल गई जिससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन दर्जन से जयादा घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई गई है।

हादसा आज सुबह UP के  बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआवहां एक डबल डेकर बस पहले से ही खड़ी थी। एक बेकाबू दूसरे बस ने ऐसी जोरदार टक्कर मारी कि सड़क पर खड़ी डबल डेकर बस बीच में से दो पाटों में कटती हुई चली गई जिससे 8 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल हो गए । मृतकों में 2 महिलाएं, एक बच्ची भी शामिल हैं। घायलों को बाराबंकी के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

दिल्ली जा रही थी बस
हादसे में मरने वाले सभी डबल डेकर को टक्कर मारने वाली बस के यात्री बताए जा रहे हैं, जो बिहार से दिल्ली जा रहे थे। ASP मनोज पांडेय ने बताया कि बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी कस्बे से रविवार को एक डबल डेकर बस (UP 17 AT 1353) दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। सोमवार की सुबह 4 बजे ये बस बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास खड़ी थी। बस में सवार यात्री कैंटीन में चाय-नाश्ता कर रहे थे। आधे घंटे बाद 4:50 बजे अचानक तेज रफ्तार से आ रही दूसरी बस ने डबल डेकर बस को टक्कर मार दी।

मोदी-योगी ने जताया दुःख
पीमए नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है साथ ही दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना की है सीएम ने संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से करने और घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं

अभी चार की शिनाख्त

  • ओम प्रकाश राय पुत्र ओसिन्दर राय, उम्र 33 साल, पता- लदोरा कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर ।
  • शिव धारी पुत्र मदन सहाय, उम्र 42 साल, पता- ग्राम दोलक, जिला मधुबनी ।
  • चित्त नारायण पुत्र राधाकांत झा, उम्र 75 साल, पता- कालापट्टी, थाना फुल परास, जिला मधुबनी ।
  • कमलेश कुमार पुत्र रामजी राय, उम्र 23 साल, पता- भीमा मकलेश्वर वार्ड 15, थाना पिपुरी, जिला सीतामढ़ी।

ये हुए घायल
ज्योति कुमारी (12) निवासी हरिहरपुर मधुबनी बिहार, संजू (9) निवासी हरिहरपुर मधुबनी बिहार, अर्जुन पासवान (40) कटरा थाना महेशी मोतिहारी बिहार, मदन मुखिया (31) निवासी परसौनी जनकपुरी रोड सीतामढ़ी, सुकाव (41) निवासी गंज रुधौली कमतौरा बिहार, सद्दाम (18) मधुबनी बिहार, श्याम (35) व शुभम (20) निवासी जनकपुरी रोड सीतामढ़ी बिहार, सविता देवी (45) निवासी जनवासा कटरा मुजफ्फरपुर बिहार, इरशाद (26) निवासी खुटौना मधुबनी बिहार, सनी कुमार (32) कटरा मोतिहारी बिहार, श्रवण कुमार (28) व विशाल (8) निवासी सीतामढ़ी बिहार समेत तीन दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

27 RAS अफसरों के तबादले, 10 SDM को भी बदला, एपीओ चल रहे आकाश तोमर पर फिर मेहरबानी, जिस डिपार्टमेंट में हुआ निलंबन उसी में लगाया मंत्री का SA

इस समय राज आपका और सवाल आपसे ही पूछा जाएगा सरकार!

केरल हाईकोर्ट बोला; हम एक ऐसा समाज चाहते हैं जिसमें कर्ण न हों, जानिए ऐसा क्यों कहा और फिर क्या दिया आदेश

रेलवे में अंधेर नगरी चौपट राज: अफसरों ने अपनी खोट छुपाने के लिए 48 कर्मचारियों का कर दिया डिमोशन

कोर्ट रूम में पेशी के लिए गए कपल ने जब हदें कर दी पार, CCTV देख कर जज ने सुनाई फिर ये सजा

DRM आफिस में आखिर कौन ले गया घूस का वह लिफाफा? CBI ने कराई शिनाख्त परेड

जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं

RGHS का मामला: बैकफुट पर आई गहलोत सरकार, आदेश लिया वापस

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून