राजस्थान में मानसून की फिर हुई धमाकेदार एंट्री, अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर 

राजस्थान में मानसून ने रविवार को धमाके के साथ दुबारा  एंट्री मारी है। रविवार देर रात प्रदेश में कई स्थानों से भारी बारिश की सूचनाएं मिली हैं। इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार को राजस्थान में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जयपुर में हाई प्रोफाइल पार्टी: फार्म हाउस में रंगरलियां मनाते पकड़े गए तहसीलदार, इंस्पेक्टर और प्रोफेसर समेत 84 लोग, लग्जरी गाड़ियां और 23 लाख कैश जब्त

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के भीतर कोटा संभाग में मूसलाधार बारिश की संभावना है। यहां 200 एमएम से ज्यादा पानी बरस सकता है। अजमेर और उदयपुर संभाग में भी भारी से अति भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने  23 अगस्त के लिए भी अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जोधपुर और उदयपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश होगी। वहीं 24 अगस्त को जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर और कोटा में मध्यम से भारी बारिश का जोर रहेगा।

यूं दुबारा एक्टिव हुआ मानसून 
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था जो 24 घंटे पहले झारखंड के ऊपर था और अब लगातार आगे बढ़कर लो डिप्रेशन में बदल गया है। यह पूर्वी मध्य प्रदेश के आगे बढ़ चुका है और अब यह कोटा संभाग के क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है। 24 घंटे के भीतर कोटा पर आ जाएगा, जिसके चलते यहां अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कई जिलों में अगले चार दिन तक भारी बारिश होगी।

22 को यहां अत्यंत भारी बारिश
मौसम केन्द्र के अनुसार 22 अगस्त को बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़ में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। जबकि 10 जिलों में अति भारी बारिश और 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 23 अगस्त को उदयपुर, सिरोही, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। डूंगरपुर, राजसमंद, नागौर,जोधपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। 24 अगस्त को जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर में भी यलो अलर्ट है।

बीसलपुर में 313 आरएल मीटर पानी 
इधर बीसलपुर में भी पानी की आवक लगातार बनी हुई है, जिसके चलते बांध का जलस्तर रविवार शाम तक 312.92 आरएल मीटर पर पहुंच गया। कुछ ही घंटों में जलस्तर 313 को पार कर जाएगा। जलदाय विभाग का मानना है कि 24 घंटों के भीतर भराव क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है तो बांध का जलस्तर पिछले साल से आगे निकलेगा और बांध पर चादर चलने की संभावना प्रबल हो जाएगी।

किसानों को सलाह दी गई है कि वे सभी प्रकार के छिड़काव 24 अगस्त के बाद ही करें तो बेहतर रहेगा। इसके साथ ही वर्तमान बारिश को देखते हुए सिंचाई को रोका जाए। किसी भी प्रकार के रसायन और कीटनाशन के प्रभाव को रोका जाए।

राजस्थान के 6 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का कार्यकाल हुआ पूरा, अब इनको मिली कमान

जयपुर में हाई प्रोफाइल पार्टी: फार्म हाउस में रंगरलियां मनाते पकड़े गए तहसीलदार, इंस्पेक्टर और प्रोफेसर समेत 84 लोग, लग्जरी गाड़ियां और 23 लाख कैश जब्त

महिला जज को घूरता था, पीछा करता था, गंदे मैसेज भेजता था वकील, चेताने पर भी नहीं माना, FIR दर्ज

रेलवे में बड़ा बदलाव, अब कर्मचारी लिखेंगे अपने अफसरों की CR, दायरे में आएंगे 20 हजार अफसर, यहां डिटेल में समझिए नई व्यवस्था

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार

बैंक मैनेजर समेत छह के खिलाफ बड़ा एक्शन, लगा गैंगस्टर, लॉकर इंचार्ज निकला मास्टरमाइंड, जानिए डिटेल

U-Turn: सरकारी बैंकों के निजीकरण पर RBI की आई सफाई, बोली- ये लेखक के निजी विचार

वकील ने कहा- कोर्ट को बाजार मत बनाइए जज साहब! जज बोले- ‘आंखें मत दिखाओ, जेल भेज दूंगा’