जयपुर में हाई प्रोफाइल पार्टी: फार्म हाउस में रंगरलियां मनाते पकड़े गए तहसीलदार, इंस्पेक्टर और प्रोफेसर समेत 84 लोग, लग्जरी गाड़ियां और 23 लाख कैश जब्त

जयपुर 

राजधानी जयपुर में एक फार्म हॉउस पर हाई प्रोफाइल पार्टी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार देर रात रेड मारी और 13 युवतियों समेत 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में तहसीलदार, इंस्पेक्टर और प्रोफेसर भी शामिल हैं। इनसे 23 लाख कैश बरामद किया गया है। इसके साथ ही 14 लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की गई हैं। फार्म हॉउस पर हाई प्रोफाइल डांस पार्टी के साथ 7 कसिनो चल रहे थे।

महिला जज को घूरता था, पीछा करता था, गंदे मैसेज भेजता था वकील, चेताने पर भी नहीं माना, FIR दर्ज

जयपुर में कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम को रिसोर्ट में डांस पार्टी के साथ कसिनो चलने की सूचना मिली तो टीम रात करीब दो बजे जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके के सायपुरा बाग रिसोर्ट पहुंची। पुलिस जब वहां पहुंची तो फार्म हॉउस पर कोई शराब पी रहा था तो कोई हुक्का। 7 टेबल पर ऑनलाइन कसिनो चल रहा था। टीम को देख सभी इधर-उधर भागने लगे। टीम ने 13 युवतियों समेत 84 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 9 हुक्का, 7 कसिनो टेबल, 44 बोतल अंग्रेजी शराब, 66 बीयर की बोतल, 14 लग्जरी कार और 1 ट्रक और 23 लाख 71 हजार 408 रुपए जब्त किए।

अतिरक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लाम्बा ने पत्रकारों को रविवार इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों में ज्यादातर तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र के है। गिरफ्तार लोगों में  एक कर्नाटक पुलिस का इंस्पेक्टर अन्जया और तहसीलदार नाथ (बेंगलुरु) और कॉलेज प्रोफेसर के.एल.रमेश भी शामिल है।

लम्बा के अनुसार जयपुर के मोतीडूंगरी निवासी किशन ने खाना-पीना और इवेंट की व्यवस्था करवाई थी। रिसोर्ट के मैनेजर मनोज सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि  पूछताछ में सामने आया है कि पार्टी का आयोजन करने वाले मुख्य आरोपी दिल्ली निवासी नरेश मल्होत्रा उर्फ राहुल उर्फ बबलू और उसका बेटा  मनवेश है। जिनके साथ जयपुर में फार्म हाउस का संचालन कर रहे मोहित सोनी और एक मेरठ का व्यक्ति इसमें शामिल पाए गए हैं।

ग्राहकों के मनोरंजन के लिए लाया गया था युवतियों को
अतिरक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लाम्बा ने बताया कि इनसे पूछताछ में पता चला कि युवतियों को ग्राहकों के मनोरंजन के लिए लाया गया था और पुलिस को फार्महाउस पर महिलाओं को ऑब्जेक्ट की तरह प्रयोग करने के एविडेंस मिले हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग शनिवार को ही जयपुर आये थे और इनका दो दिन रुकने का कार्यक्रम था। दो रात के कार्यक्रम के लिए एक व्यक्ति से दो लाख रुपए लिए गए।

स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी सूचना
लम्बा ने बताया कि गिरफ्तार लोग सरकारी सेवा, शिक्षा क्षेत्र से हैं। गिरफ्तार युवतियां राजस्थान के बाहर की हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में इस तरह के कार्यक्रम राजस्थान के बाहर अनेक शहरों के फार्महाउस में आयोजित करने की बात सामने आई है। एक सवाल पर लांबा ने बताया कि इस कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी।

महिला जज को घूरता था, पीछा करता था, गंदे मैसेज भेजता था वकील, चेताने पर भी नहीं माना, FIR दर्ज

रेलवे में बड़ा बदलाव, अब कर्मचारी लिखेंगे अपने अफसरों की CR, दायरे में आएंगे 20 हजार अफसर, यहां डिटेल में समझिए नई व्यवस्था

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार

बैंक मैनेजर समेत छह के खिलाफ बड़ा एक्शन, लगा गैंगस्टर, लॉकर इंचार्ज निकला मास्टरमाइंड, जानिए डिटेल

U-Turn: सरकारी बैंकों के निजीकरण पर RBI की आई सफाई, बोली- ये लेखक के निजी विचार

वकील ने कहा- कोर्ट को बाजार मत बनाइए जज साहब! जज बोले- ‘आंखें मत दिखाओ, जेल भेज दूंगा’