ACB की कार्रवाई: 60 हजार की घूस लेते हुए डिस्कॉम का JEN और लाइनमैन गिरफ्तार

दौसा 

ACB ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम के एक JEN और एक लाइनमैन को 60 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम दोनों से पूछताछ कर उनके ठिकानों की भी तलाशी ले रही है।

जयपुर में हाई प्रोफाइल पार्टी: फार्म हाउस में रंगरलियां मनाते पकड़े गए तहसीलदार, इंस्पेक्टर और प्रोफेसर समेत 84 लोग, लग्जरी गाड़ियां और 23 लाख कैश जब्त

ACB ने ट्रैप की यह कार्रवाई दौसा जिले के मंडावर में की। गिरफ्तार JEN का नाम जगदीश मीणा और लाइनमैन का नाम हरिओम मीणा है। ACB अधिकारियों  के अनुसार परिवादी ईशरी खेड़ा निवासी मुकेश मीणा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पिता के नाम से लगे हुए कृषि कनेक्शन को मंडावर कस्बे में शिफ्ट करवाने के बाद भी कस्बा में नहीं जोड़कर कृषि कनेक्शन व चक्की के मीटर को अदला-बदली करने की एवज में 70 हजार रुपए रिश्वत की मांगी जा रही है।

सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर रविवार शाम को एएसपी महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में  ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। और  लाइनमैन हरिओम मीणा को 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। साथ ही जेईएन जगदीश मीणा को पकड़ा है।

ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में एसीबी के पुलिस निरीक्षक नवल किशोर, कॉन्स्टेबल झाबर सिंह, अशोक कुमार, लोकेश कुमार, राकेश, मुकेश व प्रेमप्रकाश शामिल थे।

राजस्थान के 6 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का कार्यकाल हुआ पूरा, अब इनको मिली कमान

जयपुर में हाई प्रोफाइल पार्टी: फार्म हाउस में रंगरलियां मनाते पकड़े गए तहसीलदार, इंस्पेक्टर और प्रोफेसर समेत 84 लोग, लग्जरी गाड़ियां और 23 लाख कैश जब्त

महिला जज को घूरता था, पीछा करता था, गंदे मैसेज भेजता था वकील, चेताने पर भी नहीं माना, FIR दर्ज

रेलवे में बड़ा बदलाव, अब कर्मचारी लिखेंगे अपने अफसरों की CR, दायरे में आएंगे 20 हजार अफसर, यहां डिटेल में समझिए नई व्यवस्था

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार

बैंक मैनेजर समेत छह के खिलाफ बड़ा एक्शन, लगा गैंगस्टर, लॉकर इंचार्ज निकला मास्टरमाइंड, जानिए डिटेल

U-Turn: सरकारी बैंकों के निजीकरण पर RBI की आई सफाई, बोली- ये लेखक के निजी विचार

वकील ने कहा- कोर्ट को बाजार मत बनाइए जज साहब! जज बोले- ‘आंखें मत दिखाओ, जेल भेज दूंगा’