कोटा: सतत एवं समावेशी विकास पर 22 फरवरी को होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

कोटा 

इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन कोटा ब्रांच तथा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के संयुक्त तत्वाधान में 22 फरवरी को ‘आजादी के अमृत काल में सतत एवं समावेशी विकास की ओर बढ़ते कदम’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार में कश्मीर, उत्तराखंड, गढ़वाल, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, तेलंगाना, दिल्ली, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार आदि कई राज्यों से लगभग 209 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

सेमिनार में  105 से अधिक शोध पत्र पत्र अभी तक वाचन हेतु प्राप्त हो चुके हैं। सेमिनार के उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर नीलिमा सिंह, कुलपति , कोटा विश्वविद्यालय कोटा होंगे जबकि ओ.पी. बुनकर जिला कलेक्टर कोटा तथा प्रोफेसर जसराज बोहरा, राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन एवं प्रोफेसर जी. सोरल इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन, विशिष्ट  अतिथि होंगे। मुख्य वक्ता प्रोफेसर अनिल कुमार, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय होंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर कैलाश सोडाणी, कुलपति वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा करेंगे।

उद्घाटन समारोह के उपरांत राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के पूर्व प्रोफेसर एवं मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफेसर रमेश अरोड़ा का विशेष व्याख्यान होगा जिसके विशिष्ट अतिथि सौराष्ट्र  विश्वविद्यालय राजकोट के पूर्व प्रोफेसर एम.एम. खंडेलवाल होंगे तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटा के प्राचार्य एवं इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन कोटा ब्रांच के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गुप्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

एसोसिएशन की महासचिव मीनू माहेश्वरी ने बताया कि  एक दिवसीय सेमिनार में प्रथम तकनीकी सत्र ‘इंडियाज डायमनड एरा पराडाईम शिफ्ट इन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट’  के मुख्य वक्ता आइएए के राष्ट्रीय महासचिव एवं सौराष्ट्र  विश्वविद्यालय राजकोट गुजरात के डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय भयानि होंगे। अध्यक्षता प्रोफ़ेसर बी अप्पा राव डायरेक्टर उस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद तथा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आइएए करेंगे। सिद्धू कानू बिरसा  यूनिवर्सिटी पुरुलिया पश्चिम बंगाल, को-चेयर के नाते प्रथम सत्र  में मार्गदर्शन देंगे।

सेमिनार की द्वितीय तकनीकी सत्र के  मुख्य वक्ता इस्माईल युसूफ कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई के प्रोफेसर एंड हेड प्रोफेसर अरविंद लुहार  होंगे। सत्र की अध्यक्षता आईसीएआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चेयरमैन ट्रेनिंग एंड एजुकेशनल फैसिलिटी सीएमए बलविंदर सिंह करेंगे तथा को चेयरमैन के रूप में डॉ गोपाल सिंह पूर्व प्राचार्य, कॉलेज एजुकेशन मार्गदर्शन देंगे।

सेमिनार के तृतीय सत्र में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान से संबंधित शोध पत्रों का वाचन होगा। तृतीय सत्र के मुख्य वक्ता राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ बीएल सोनी होंगे। अध्यक्षता बेंगलुरु विश्वविद्यालय के पूर्व डीन एवं विभागाध्यक्ष तथा आइएए के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर के. इरेशी करेंगे। प्रोफेसर दिनेश गुप्ता, डिपार्टमेंट ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा, महेंद्रगढ़, चेयरपर्सन  होंगे।

सेमिनार में वाणिज्य एवं प्रबंध बैंकिंग अर्थशास्त्र सहित मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान के विभिन्न विषयों के पत्रों का वाचन किया जाएगा जिससे शिक्षकों एवं शोधार्थियों एवं छात्रों के साथ-साथ समाज सरकार नीति निर्माताओं को एक नई दिशा मिलेगी तथा भारत में सतत एवं समावेशी विकास को गति मिलने से भारत 2047 तक विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा होकर संपूर्ण विश्व में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ने इस काम की एवज में मांगी 75 हजार की घूस, 50 हजार लेते हुए ACB ने दबोचा

Tata Group की इस कम्पनी का बड़ा ऐलान, नहीं करेगी छंटनी, इंक्रीमेंट भी मिलेगा पहले जैसा | नौकरी गंवा चुके कर्मचारियों के हित में लिया ये बड़ा फैसला

मैं था हवा खोर…

अब वकीलों को वरिष्ठता देने के प्रोसेस पर केंद्र सरकार ने जताया ऐतराज, ये बताईं बड़ी वजह

जिला जज की परीक्षा में बैठे 314 वकील, सभी हो गए फेल

वकील साहब! मेरी कोर्ट में ज्‍यादा स्मार्ट मत बनिये, आप मुसीबत में पड़ जाएंगे | सुप्रीम कोर्ट में जज ने क्यों लगाई लताड़; जानिए यहां

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग

अब बत्तीसी नहीं अट्ठाईसी बोलिए, घट रहे हैं दांत और गायब हो रही है अक्ल दाढ़ | एक स्टडी में खुलासा

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA