भरतपुर में दिनदहाड़े गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान को सड़क पर पटक कर लाठियां बरसाईं, फिर मार दी गोली | यहां देखिए वीडियो

भरतपुर 

भरतपुर शहर में काली बगीचे के पास गुरूवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक जिम संचालक गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान को जमीन पर पटक कर उस पर पहले लाठियां बरसाईं फिर उसे गोली मार दी गई। उस गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान को आज सुबह करीब आठ बजे करीब स्काँर्पियो से आए आधा दर्जन बदमाशों ने उस समय घेर लिया जब वह जिम कर घर लौट रहे थेबदमाशों ने लाला पहलवान को पहले सड़क पर पटक कर बेरहमी से लाठियां बरसाईं और जब इससे वह बेसुध हो गया तो उसे एक बदमाश ने गोली मार दी

 पहलवान को 5 गोलियां लगी हैं। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।  जिसमें हमलावर फायरिंग करते नजर आ रहे हैंवीडियो में गजेंद्र उर्फ लाला जिम के बाहर जमीन पर पड़ा है और तीन लोग उस पर हमला करते नजर आ रहे हैं एक हमलावर नीचे गिरे लाला पहलवान को लाठी से पीट रहा है, तो एक अन्य हमलावर उस पर फायरिंग करता दिख रहा हैतीसरे हमलावर के हाथ में भी हथियार नजर आ रहा है

सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान अनाह गांव का रहने वाला है  जब वह जिम से लौटा रहा था तो तभी करीब 6-7 लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी फायरिंग में लाला पहलवान के हाथों और शरीर पर 5 गोली लगी हैं। उसे गंभीर हालत में आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

गजेंद्र सिंह रोजाना सुबह 6 बजे के करीब वेलनेस क्लब जिम जाता है। गुरुवार को जिम कर वह जिम की पार्किंग में कार में जाकर बैठा ही था कि तभी 3 बदमाशों ने घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। गजेंद्र सिंह का भाई समंदर सिंह नगर निगम का पार्षद है। उसने बताया कि गजेंद्र का किसी से झगड़ा नहीं था। वह शादीशुदा है, उसका एक बेटा और बेटी हैं। उसकी प्राइवेट बसें चलती हैं। वह जिम के अलावा घर से बाहर भी कम ही निकलता है।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

Tata Group की इस कम्पनी का बड़ा ऐलान, नहीं करेगी छंटनी, इंक्रीमेंट भी मिलेगा पहले जैसा | नौकरी गंवा चुके कर्मचारियों के हित में लिया ये बड़ा फैसला

मैं था हवा खोर…

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग

अब बत्तीसी नहीं अट्ठाईसी बोलिए, घट रहे हैं दांत और गायब हो रही है अक्ल दाढ़ | एक स्टडी में खुलासा