राजस्थान में घनघोर बारिश, दरिया बनी सड़कें, नाले में बहे पति – पत्नी और  बाइक सवार दो युवक, कोटा-बूंदी में स्कूलों की छुट्टी, अगले तीन दिन क्या होगा; जानिए यहां

जयपुर 

बंगाल की खाड़ी से आए डीप डिप्रेशन सिस्टम की वजह से सोमवार को राजस्थान के कई हिस्सों में घनघोर बारिश हुई। इससे जयपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां, टोंक, दौसा, करौली, उदयपुर जिले ज्यादा प्रभवित हुए। कॉलोनियां जलमग्न हो गईं और सड़कें दरिया बन गईं। इस बीच प्रदेश में इस दौरान चार लोग पानी में बह गए जिनमें से तीन की मौत हो जाने की सूचना है जबकि एक युवक की तलाश की जा रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन का अलर्ट भी जारी कर दिया है।

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

मौसम विभाग के अनुसार  पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश कोटा शहर में हुई। यहां 9 इंच तक पानी बरसा, जिससे बाढ़ के हालात पैदा हो गए। भारी बारिश के चलते कोटा जिले में जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी। वहीं बूंदी जिले में भी कक्षा बारहवीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। कोटा संभाग के ज्यादातर बांधों के गेट खोलकर पानी निकासी की जारी है। कोटा बैराज के 13 गेट खोलकर 2 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बीसलपुर बांध से भी अच्छी सूचना आई है

‘फिल्मफेयर’ ने कंगना रनौत को भेजा अवॉर्ड नॉमिनेशन का खत, एक्ट्रेस बोली- नहीं चाहिए करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा अवॉर्ड | जानिए फिर इसके बाद क्या हुआ

इधर टोंक में बरसाती नाले में बहने से पति-पत्नी की मौत हो गई। खेत पर जाने के लिए दोनों नाला पार कर रहे थे। वहीं उदयपुर में बाइक से पुलिया पार कर रहे दो युवक बह गए। इनमें से एक युवक का शव मिल गया है जबकि दूसरे युवक की तलाश की जा रही है। टोंक शहर में 9 साल बाद 7 इंच से अधिक बारिश होने की सूचना है। इससे शहर की कुछ कॉलोनियों में पानी भर गया। सड़कें दरिया बन गईं। करीब आधा दर्जन कच्चे घर गिर गए हैं।

इन जिलों में  2 से लेकर 9 इंच तक बरसात
प्राप्त सूचनाओं के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां, टोंक, दौसा, करौली, उदयपुर जिलों के कई इलाकों में 2 से लेकर 9 इंच तक बरसात हुई। झालावाड़, कोटा में तो बाढ़ जैसे हालात हो गए। मौसम  विभाग के अनुसार सिस्टम (डीप डिप्रेशन) धीरे-धीरे पश्चिम दिशा की ओर से बढ़ रहा है। संभावना है कि आज देर रात से या कल से जोधपुर, अजमेर संभाग के जिलों में अत्यंत भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

अगले तीन दिनों का पूर्वानुमान
22 अगस्त: बारां, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में अति भारी बरसात का रेड अलर्ट। बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, कोटा, सिरोही, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर में भी भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, करौली,राजसमंद, सीकर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर और पाली में भारी बरसात का यलो अलर्ट।

23 अगस्त: सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। डूंगरपुर, राजसमंद, जोधपुर, नागौर में भारी बरसात का यलो अलर्ट।
24 अगस्त: जोधपुर, जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर में भारी बरसात का यलो अलर्ट।

बीसलपुर बांध में सात सेंटीमीटर पानी और आया
बीसलपुर बांध का जलस्तर आज सुबह तक 313.02 आरएल मीटर दर्ज किया गया। वहीं त्रिवेणी का गेज 3.80 दर्ज किया गया। बीती रात को भीलवाड़ा, चित्तौड़ में हुई बारिश से बांध में पानी की आवक का सिलसिला जारी है। बीती रात से आज सुबह तक बांध में सात सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई।

‘फिल्मफेयर’ ने कंगना रनौत को भेजा अवॉर्ड नॉमिनेशन का खत, एक्ट्रेस बोली- नहीं चाहिए करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा अवॉर्ड | जानिए फिर इसके बाद क्या हुआ

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

बड़ा हादसा: तेज रफ्तार में भिड़े कार व ट्रक, दो बच्चों सहित परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

महिला जज को घूरता था, पीछा करता था, गंदे मैसेज भेजता था वकील, चेताने पर भी नहीं माना, FIR दर्ज

रेलवे में बड़ा बदलाव, अब कर्मचारी लिखेंगे अपने अफसरों की CR, दायरे में आएंगे 20 हजार अफसर, यहां डिटेल में समझिए नई व्यवस्था

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार

U-Turn: सरकारी बैंकों के निजीकरण पर RBI की आई सफाई, बोली- ये लेखक के निजी विचार

वकील ने कहा- कोर्ट को बाजार मत बनाइए जज साहब! जज बोले- ‘आंखें मत दिखाओ, जेल भेज दूंगा’