दो सरकारी बैंकों की फर्जी ब्रांच ही खोल दी, घूस लेकर कर्मचारियों की भर्ती तक कर ली, फिर ऐसे हुआ भंडाफोड़

बोकारो 

बदमाशों की हिम्मत देखिए कि उन्होंने लोगों को ठगने के लिए दो सरकारी बैंकों की फर्जी ब्रांच ही खोल डाली यही नहीं घूस लेकर अपनी फर्जी ब्रांच के लिए कर्मचारियों की भर्ती तक कर ली लेकिन मकान मालिक की सतर्कता ने इस गिरोह का भंडाफोड़ कर सैकड़ों लोगों को लूटने से बचा लिया पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है गिरोह के बाकी लोग फरार हो गए

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

मामला झारखण्ड राज्य के बोकारो का है जहां बदमाशों ने एक कॉम्प्लेक्स में  बैंक ऑफ इंडिया व बैंक ऑफ बड़ौदा की फर्जी ब्रांच खोल ली और लोगों से खाते खोलने के लिए फार्म भरवाना शुरू कर दिया। पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनसे उसने बड़ी संख्या में पहचान पत्र, खाता खोलने का फॉर्म, लक्ष्मी लाडली योजना का फॉर्म और मुहर समेत अन्य कागजात व फाइल बरामद किए हैं।

‘फिल्मफेयर’ ने कंगना रनौत को भेजा अवॉर्ड नॉमिनेशन का खत, एक्ट्रेस बोली- नहीं चाहिए करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा अवॉर्ड | जानिए फिर इसके बाद क्या हुआ

बदमाशों से बरामद फर्जी बैंक की फाइल और अन्य दस्तावेज

पुलिस के अनुसार यह फर्जीवाड़ा बोकारो जिले के चंदनक्यारी में चल रहा था। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों ने सुभाष चौक पर दत्ता कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में किराए पर बैंक की शाखा खोल रखी थी। जब उनकी गतिविधियों पर मकान मालिक चंदनकियारी सुभाष चौक निवासी तपन दत्ता को शक हुआ तब उसने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने गिरोह के सरगना दिलीप महतो, वरुण कुमार, श्यामलाल महतो व कुंदन तिवारी समेत आठ लोगों के खिलाफ जालसाजी कर ठगी करने से जुड़ा मामला दर्ज किया है। इस मामले में दो लोगों, कुंदन तिवारी और वरुण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि मकान मालिक की सतर्कता से फर्जीवाड़ा गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस रैकेट के खुलासे से सैकड़ों ग्रामीणों व स्कूली विद्यार्थियों को ठगे जाने से बच गए।

छह हजार घूस पर चौदह हजार की नौकरी
चंदनकियारी थाना पुलिस के हत्थे चढ़े कुंदन ने पुलिस को बताया कि दिलीप महतो ने छह हजार रिश्वत लेकर उसे यहां 14 हजार रुपए  महीना वेतन पर नौकरी दी था, उसे क्लर्क बनाया गया था। यह छह हजार रुपए कुंदन की पत्नी ने कान की बाली बंधक रखकर दिए थे।

ऐसे हुआ भंडाफोड़ 
मकान मालिक तपन दत्ता ने पुलिस को बताया कि दिलीप महतो ने बैंक आफ इंडिया का शाखा खोलने के लिए उनके मकान को पंद्रह हजार रुपए  प्रति माह किराया पर लिया। यहां 10 अगस्त से प्रतिदिन दो चारपहिया वाहन में आठ-दस लोग अधिकारी व कर्मी के नाम पर पहुंचते थे, जिसमें दिलीप महतो स्वयं को शाखा प्रबंधक बताता था। कार्यालय खुलते ही क्षेत्र के स्कूली विद्यार्थियों का बैंक खाता का फार्म भरने के अलावा लक्ष्मी लाडली योजना से संबंधित फार्म भी भरा जा रहा था, जब उन्होंने दिलीप महतो से किराया मांगा तो उसने इकरारनामा के उपरांत किराया देने की बात कही। इस पर उन्हें संदेह हुआ।

तपन दत्ता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 18 अगस्त को बैंक के स्वीकृति-पत्र की मांग की। इस पर दिलीप महतो आनाकानी करने लगा। अचानक से 20 अगस्त को दिलीप महतो ने चास निवासी कुंदन तिवारी को मकान खाली करने के लिए भेज दिया। इससे उनका संदेह और बढ़ गया। इस पर तत्काल चंदनकियारी थाना पुलिस को सूचित करते हुए वहां रखे कागजातों के साथ कुंदन तिवारी को पुलिस के हवाले कर दिया। कुंदन की गिरफ्तारी के बाद अन्य कर्मी फरार हो गए हैं।

राजस्थान में घनघोर बारिश, दरिया बनी सड़कें, नाले में बहे पति – पत्नी और  बाइक सवार दो युवक, कोटा-बूंदी में स्कूलों की छुट्टी, अगले तीन दिन क्या होगा; जानिए यहां

‘फिल्मफेयर’ ने कंगना रनौत को भेजा अवॉर्ड नॉमिनेशन का खत, एक्ट्रेस बोली- नहीं चाहिए करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा अवॉर्ड | जानिए फिर इसके बाद क्या हुआ

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

बड़ा हादसा: तेज रफ्तार में भिड़े कार व ट्रक, दो बच्चों सहित परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

महिला जज को घूरता था, पीछा करता था, गंदे मैसेज भेजता था वकील, चेताने पर भी नहीं माना, FIR दर्ज

रेलवे में बड़ा बदलाव, अब कर्मचारी लिखेंगे अपने अफसरों की CR, दायरे में आएंगे 20 हजार अफसर, यहां डिटेल में समझिए नई व्यवस्था

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार

U-Turn: सरकारी बैंकों के निजीकरण पर RBI की आई सफाई, बोली- ये लेखक के निजी विचार

वकील ने कहा- कोर्ट को बाजार मत बनाइए जज साहब! जज बोले- ‘आंखें मत दिखाओ, जेल भेज दूंगा’