राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अब तक औसत से 53 प्रतिशत ज्यादा बारिश

जयपुर 

मौसम विभाग ने प्रदेश में एकबार फिर भरी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि प्रदेश के  15 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच प्रदेश में औसत से 53 फीसदी बारिश अब तक हो चुकी है।

राजस्थान के पूर्वी हिस्से में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की सूचनाओं के अनुसार  दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ और अजमेर एरिया में कहीं-कहीं मध्य से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू, जैसलमेर ,पाली, भीलवाड़ा में भी कहीं-कहीं अच्छी बारिश होने की संभावना है। अगले एक सप्ताह तक जमकर बारिश होगी। कुछ स्थानों पर तो बारिश की झड़ी भी लग सकती है।

इधर  पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों में अच्छी बारिश होने से कई जिले तरबतर हो गए। जयपुर, कोटा, टोंक, बूंदी में 5 इंच तक बरसात हुई। राजधानी जयपुर में भी तेज बरसात के बाद सड़क पर कारें तैरती नजर आई और जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो गया। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात कोटा के लाडपुरा में 130MM हुई। वहीं, कोटा शहर में भी 109MM बारिश हुई।

कोटा में तेज बारिश के बाद वहां भी कई जगह शहर में पानी भराव की समस्या हुई तो चम्बल का जलस्तर भी बढ़ गया। इसके बाद प्रशासन ने यहां बने कोटा बैराज के बांध से पानी की निकासी को और बढ़ा दिया है। बांध के अब 3 गेट खोल कर यहां से 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ना शुरू कर दिया है। (ऊपर देखें फोटो )

WHO ने मंकीपॉक्स को घोषित किया ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी

रेलवे में अंधेर नगरी चौपट राज: अफसरों ने अपनी खोट छुपाने के लिए 48 कर्मचारियों का कर दिया डिमोशन

कोर्ट रूम में पेशी के लिए गए कपल ने जब हदें कर दी पार, CCTV देख कर जज ने सुनाई फिर ये सजा

रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, रेलवे के 4 कर्मचारी गिरफ्तार

फेमस  टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का निधन, जानिए वजह

भरतपुर आदिबद्री धाम और कनकांचल की रक्षा के लिए बाबा विजयदास का बलिदान

DRM आफिस में आखिर कौन ले गया घूस का वह लिफाफा? CBI ने कराई शिनाख्त परेड

जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं

Story in Depth: गहलोत सरकार ने खोले हायर एजूकेशन को रसातल में पहुंचाने के द्वार, राजस्थान के हजारों युवाओं का स्थाई प्रोफ़ेसर बनने का सपना टूटा

RGHS का मामला: बैकफुट पर आई गहलोत सरकार, आदेश लिया वापस

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून