राजस्थान में ED का बड़ा एक्शन, PCC अध्यक्ष डोटासरा के घर  ED की रेड, CM गहलोत के बेटे को भी हाजिर होने को कहा | डोटासरा से हो रही है पेपर लीक केस में पूछताछ, ओमप्रकाश हुड़ला के घर भी पहुंची ED

जयपुर 

राजस्थान में गुरूवार को ED ने बड़ा एक्शन लिया और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर स्थित आवास पर छापेमारी की। ईडी की टीम यहां गुरुवार सुबह पहुंची और कार्रवाई शुरू की जो अभी जारी है। इस समय डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से पेपर लीक केस में पूछताछ चल रही है। इस बीच ED ने CM अशोक गहलोत के बेटे को भी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट(फेमा) केस में समन भेज कर 27 अक्टूबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के दौसा के महुआ में मंडावर रोड स्थित निवास पर भी छापे पड़े हैं।

जयपुर के साथ-साथ ED की छापेमारी सीकर में भी हो रही है। ED की टीम ने आज सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापेमारी की। ED की टीम डोटासरा के जयपुर के सिविल लाइंस में सरकारी आवास सहित सीकर स्थित निजी निवास पर भी पहुंची है। उनके रिश्तेदारों के यहां भी छापे की कार्रवाई हुई है। आपको बता दें कि डोटासरा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं।

जयपुर में 3 और सीकर में 2 जगह पर ED की रेड चल रही है। करीब साढ़े नौ बजे ईडी के अधिकारी उनके घर पर पहुंचे थे। पहले पोर्च में बैठकर ही उनसे पूछताछ की गई, इसके बाद घर में बने ऑफिस में पूछताछ के लिए ले जाया गया। दिल्ली और जयपुर की ईडी की टीम के साथ में केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौजूद हैं। अफसरों के वाहनों ने इन ठिकानों पर प्रवेश करने के बाद मुख्य द्वार को बंद करवा दिया, जिसके बाद किसी को एन्ट्री नहीं दी गई।

सीएम गहलोत ने इस छापेमारी को लेकर सीएम गहलोत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘दिनांक 25/10/23 को राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियां लॉंच की। दिनांक 26/10/23 को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड, मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन। अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।’ छापों के बाद डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- ‘सत्यमेव जयते’।

वैभव गहलोत के खिलाफ यह है मामला
मामला ईडी की जांच के दायरे में तब आया जब जयपुर के दो निवासियों ने 2015 में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि वैभव गहलोत ने मॉरीशस स्थित ‘शिवनार होल्डिंग्स’ नाम की कंपनी से अवैध धन को ठिकाने लगाया था इस कंपनी पर एक शेल कंपनी होने का संदेह है

शिकायत के अनुसार, 2011 में होटल के 2,500 शेयर खरीदकर मॉरीशस स्थित फर्म से ट्राइटन होटल्स को फंड डायवर्ट किया गया था उक्त शेयर 39,900 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे गए थे जबकि मूल शेयर की कीमत प्रत्येक शेयर के लिए केवल 100 रुपये थी शिकायतकर्ताओं ने कहा कि शिवनार होल्डिंग्स 2006 में बनाई गई थी और इसका उद्देश्य केवल काले धन को ठिकाने लगाना था

शिकायत में कहा गया है कि ट्राइटन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को 15 मार्च 2007 को वैभव गहलोत के करीबी रतन कांत शर्मा द्वारा पंजीकृत किया गया था सूत्रों के अनुसार, ईडी ने अपनी जांच में पाया कि ट्राइटन होटल्स ने फेमा प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए शिवनार होल्डिंग्स लिमिटेड से भारी प्रीमियम पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्राप्त किया जांच में आगे पता चला कि ट्राइटन समूह सीमा पार हवाला लेनदेन में शामिल रहा है

ओमप्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर छापे
महवा से कांग्रेस उम्मीदवार और निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के दौसा, जयपुर सहित कई ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की है। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे ईडी की टीम मंडावर रोड स्थित विधायक हुड़ला के आवास रामकुटी पर पहुंची। हुड़ला के आवास के अंदर ही बने ऑफिस में ईडी ने दस्तावेज खंगाले। विधायक की होटल हुड़ला पार्क में भी ईडी की टीम पहुंची। टीम हुड़ला से पूछताछ कर रही है।

विधायक ओमप्रकाश के भाई हरिओम मीणा का पेपर लीक मामले में नाम सामने आया था। परीक्षा में डमी कैंडीडेट बैठाने पर जयपुर पुलिस ने करीब एक साल पहले गिरफ्तार किया था, वह फिलहाल जमानत पर चल रहा है। हुड़ला के सहयोगी राजेंद्र गुप्ता, सुभाष बालाहेड़ी, CA राजेंद्र गुप्ता और बिजनेस सहयोगी निधि शर्मा के घर भी ईडी ने छापे मारे हैं।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा: बेकाबू कार ने खड़ी गाड़ी में मारी टक्कर, एयरफोर्स आफिसर की पत्नी उछलकर पुल से नीचे गिरी, मौत, पांच घायल

भरतपुर: जमीनी विवाद में युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला | तब तक कुचलता रहा जब तक मर नहीं गया | देखें यह वीडियो

भाजपा में दूसरी लिस्ट के बाद बवाल; सांगानेर में प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा का तीव्र विरोध, कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन | कार्यकर्ता बोले- भजन लाल हवाई और बाहरी नेता | दूसरी सीटों पर भी जानिए कार्यकर्ताओं का कैसा रहा मिजाज

दिवाली बोनस के बाद रेलवे के लाखों कर्मचारियों को मिला एक और गिफ्ट, सरकार ने DA में कर दिया इतना इजाफा | जानें डिटेल

फिर से रावण खड़ा हो गया…

PNB के ब्रांच मैनेजर ने लोन स्वीकृत करने के एवज में मांगे 20 हजार, CBI ने दबोचा | दलाल भी पकड़ा गया

राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट भी हुई जारी, 43 उम्मीदवारों को टिकट, देखें पूरी लिस्ट | सूची में 15  मंत्री और पूर्व मुख्य सचिव का भी नाम