PNB के ब्रांच मैनेजर ने लोन स्वीकृत करने के एवज में मांगे 20 हजार, CBI ने दबोचा | दलाल भी पकड़ा गया

संभल 

सीबीआई ने PNB के के ब्रांच मैनेजर को सात हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस ब्रांच मैनेजर ने किसान क्रेडिट कार्ड पर चार लाख रुपए लोन स्वीकृत करने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

भाजपा में दूसरी लिस्ट के बाद बवाल; सांगानेर में प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा का तीव्र विरोध, कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन | कार्यकर्ता बोले- भजन लाल हवाई और बाहरी नेता | दूसरी सीटों पर भी जानिए कार्यकर्ताओं का कैसा रहा मिजाज

सीबीआई ने ट्रैप की यह कार्रवाई उत्तरप्रदेश के संभल स्थित  पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की सिकंदरपुर खागी शाखा में की। गिरफ्तार ब्रांच मैनेजर का नाम दुर्गेश कुमार खागी और उसका दलाल खयाली है। दोनों को  सात हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने दोनों आरोपितों के घर व अन्य ठिकानों पर छापेमारी भी की है। शाखा प्रबंधक के ठिकानों से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिनके आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है।

सीबीआई को शिकायत मिली थी कि किसान क्रेडिट कार्ड पर चार लाख रुपए लोन स्वीकृत करने के एवज में  शाखा प्रबंधक 20 हजार रुपये घूस मांग रहे हैं। एक युवक व उसके पिता ने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चार लाख रुपये ऋण लेने का प्रार्थनापत्र दिया था। इस पर ब्रांच मैनेजर के दलाल खयाली सिंह ने युवक से पांच फीसदी कमीशन के हिसाब से ऋण स्वीकृत कराने के लिए उसे 20 हजार रुपए मांगे।

शिकायत पर सीबीआइ ने जाल बिछाया और ब्रांच मैनेजर व उसके दलाल को सात हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों को गाजियाबाद स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 30 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट भी हुई जारी, 43 उम्मीदवारों को टिकट, देखें पूरी लिस्ट | सूची में 15  मंत्री और पूर्व मुख्य सचिव का भी नाम

भाजपा में दूसरी लिस्ट के बाद बवाल; सांगानेर में प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा का तीव्र विरोध, कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन | कार्यकर्ता बोले- भजन लाल हवाई और बाहरी नेता | दूसरी सीटों पर भी जानिए कार्यकर्ताओं का कैसा रहा मिजाज

सिंगल हायर एजुकेशन रेगुलेटिंग बॉडी का खाका तैयार, पार्लियामेंट में जल्द पेश होगा बिल | अब खत्म हो जाएगा UGC, AICTE और NCTE का अस्तित्व, नई बॉडी का नाम होगा HECI

Emergency Alert: साइलेंट पर रखे फोन से आने लगी Buzzer जैसी आवाज | क्या आपके फोन से भी आई? यहां समझिए पूरा मामला, सरकार ने क्यों भेजा मैसेज?