ACB की बड़ी कार्रवाई: 25.21 लाख की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, आठ करोड़ की जमीन के  रूपांतरण के मामले में मांग रहा था अपना हिस्सा

जोधपुर 

राजस्थान मे ACB ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की उसने एक पटवारी को 25.21 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पटवारी ने यह रिश्वत आठ करोड़ की जमीन के रूपांतरण के मामले में कार्रवाई आगे बढ़वाने  के एवज में बतौर अपने हिस्से के रूप में मांगे थे।

ट्रैप की यह कार्रवाई ACB की स्पेशल यूनिट ने जोधपुर में एडिशनल एसपी डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में की गिरफ्तार पटवारी का नाम शहर के मंगरा पुंजला इलाके का बीरबल राम विश्नोई हैउसने  एक जमीन के रूपांतरण से जुड़ी प्रक्रिया के लिए यह राशि मांगी थी

पटवारी बोला- जमीन में हिस्सा दो या फिर कैश
ACB के अनुसार पटवारी ने डिमांड की थी की या तो जमीन में हिस्सा दे या 25.21 लाख कैशडिमांड के अनुसार परिवादी के पास राशि नहीं थी तो ऐसे में एसीबी ने 25 लाख रुपए के डमी नोट जुटाए और 21 हजार के असली नोट पटवारी को देने के लिए परिवादी को दिए बुधवार सुबह जैसे ही पटवारी ने यह राशि परिवादी से प्राप्त की, इस दौरान  एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया

यह है पूरा मामला
ACB के एडिशनल एसपी डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित दुर्ग सिंह ने बताया कि परिवादी मनोज ग्वाला ने भदवासिया में 2 बीघा से ज्यादा जमीन एक साल पहले खरीदी थी तब से पटवारी की नजर थीपटवारी ने जमीन खरीदने के बाद मनोज से कहा कि वह इस जमीन की रजिस्ट्री करवा ले और उसके बाद का जो भी कार्रवाई होगी वह पूरी करवा देगा इसके एवज में म्यूटेशन के लिए 50 हजार रुपए पहले ले लिए

कुछ समय बाद पटवारी को लगा कि मनोज जमीन आगे बेच रहा है तो उसे कुछ नहीं मिलेगा जमीन की कीमत आठ करोड़ रुपए है इसके बाद उसने दबाव बनाना शुरू कर दिया और कागजी कार्रवाई को रोक दिया और परिवादी से कहा कि इस पूरे काम के लिए वह उसे 2 बीघा जमीन में से कुछ हिस्सा उसे दे खुद सरकारी कर्मचारी है इसलिए किसी और के नाम जमीन का टुकड़ा करने का दबाव बनाया इस पर परिवादी ने जमीन देने से मना कर दिया और कहा कि इसके एवज में कैश ले लो और एसीबी में इसकी शिकायत कर दी

एसीबी ने जब सत्यापन किया तो पटवारी ने अपना हिसाब बना कर कहा कि इस पूरे काम के एवज में उसके 25 लाख 80 हजार रुपए बनते हैं 50 हजार पहले आ चुके हैं अब वह 25 लाख और बाकी के रुपए उसे दे दे इस पर आज सुबह राम सागर चौराहा के पास पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कियापटवारी को सड़क पर पकड़ा था तो उसने भागने की भी कोशिश की लेकिन मुस्तैद टीम ने उसे दबोच लिया

घर से ढाई लाख बरामद
कार्रवाई के बाद ACB की टीम ने पटवारी के घर की तलाशी ली जहां ढाई लाख रुपए बरामद हुए हैं इसके अलावा जमीनों से जुड़ेकई दस्तावेज मिले हैं जिनकी पड़ताल चल रही हैयह भी सामने आया है कि पटवारी पहले नेवी में था नौकरी से रिटायरमेंट के बाद 2012 में पटवारी बना

OMG! रहस्यमयी तरीके से बढ़ रही दिन की लंबाई, पैदा हो सकती है भयावह स्थिति, वैज्ञानिक वजह खोजने में जुटे

सरकारी स्कूल्स में लागू हुई गेस्ट फैकल्टी व्यवस्था, प्रति पीरियड इतना मिलेगा मानदेय, इस डेट से करें आवेदन

CM अशोक गहलोत का सचिन पायलट पर फिर गहरा तंज; युवा सब्र रखें वरना ठोकर खाएंगे

NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी में इंजीनियरिंग पदों पर बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर की होगी बम्पर भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन, परीक्षा की डेट भी फिक्स

IMD Recruitment 2022: भारतीय मौसम विभाग में बंपर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई

सीनियर सिटीजन्स को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं देने की तैयारी, जल्दी जारी हो सकता है नोटिफकेशन | डिटेल में जानिए क्या है पूरा प्लान

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल