CM अशोक गहलोत का सचिन पायलट पर फिर गहरा तंज; युवा सब्र रखें वरना ठोकर खाएंगे

जयपुर 

CM अशोक गहलोत पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट द्वारा दिए गए गहरे जख्मों को अभी तक भुला नहीं पाए हैं। सोमवार को AICC के अध्यक्ष की वोटिंग के बाद गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट पर एकबार फिर बड़ा तंज कसा और कहा कि युवा मुकाम पाने के लिए अभी सब्र रखें, वरना ठोकर खा जाएंगे। गहलोत ने सचिन की तरफ इशारा करते हुए यहां तक कह डाला कि जिनको बिना रगड़ाई के पद मिले वही अब फितूर कर रहे हैं।

OMG! रहस्यमयी तरीके से बढ़ रही दिन की लंबाई, पैदा हो सकती है भयावह स्थिति, वैज्ञानिक वजह खोजने में जुटे

गहलोत की कही इन बातों के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कम से कम सचिन पायलट तो सीएम नहीं बनने जा रहे हैं। आज गहलोत ने जिस अंदाज में अपनी बात कही उसके मायने यही निकाले जा रहे हैं। हालांकि सचिन का दावा अभी भी इस पद के लिए बना हुआ है।

गहलोत ने आज सचिन की तरफ इशारा करते हुए अपना पुराना बयान नए तरीके से पेश किया। उन्होंने कहा- जिन्हें बिना रगड़ाई पद मिल गए, वे देश में फितूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा- जो लोग छोड़कर गए हैं, वे अवसरवादी हैं। जो देश में फितूर कर रहे हैं। फितूर वे ही लोग कर रहे हैं, जिन्हें पहले मौका मिल गया। गहलोत यहीं नहीं रुके। उनका मानना था कि युवा शक्ति मेहनत कर सकती है, लेकिन अनुभव का कोई विकल्प नहीं हो सकता। अनुभव से ही गांव, कस्बा हो या पार्टी हो उसके आधार पर चलती है।

सब्र करें अच्छे दिन आएंगे
गहलोत ने कहा कि जब कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे तो इनके दिन भी अच्छे आएंगे। कोई रोक नहीं सकता। अवसर मिलेंगे। जल्दबाजी जितनी करेंगे, उतनी ठोकर खाते रहेंगे। नौजवानों को सब्र करना चाहिए। काम करते जाएंगे तो जब पार्टी के अच्छे दिन आएंगे तो इन्हें भी मौका मिलेगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि आज संकट का वक्त है, जमकर काम करें, पार्टी में रहकर काम करने से मान-सम्मान बढ़ता है। गहलोत ने कहा कि जो माहौल अभी देश में बना हुआ है, राहुल गांधी की यात्रा के बाद मैं समझता हूं कि अब कोई पार्टी छोड़ेगा तो हजार बार सोचकर छोड़ेगा।

OMG! रहस्यमयी तरीके से बढ़ रही दिन की लंबाई, पैदा हो सकती है भयावह स्थिति, वैज्ञानिक वजह खोजने में जुटे

NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी में इंजीनियरिंग पदों पर बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर की होगी बम्पर भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन, परीक्षा की डेट भी फिक्स

अपनों से दुत्कारी महिलाएं बरसों से रख रही हैं करवा-चौथ का व्रत |‘अपना घर आश्रम’ बना इनका सहारा

IMD Recruitment 2022: भारतीय मौसम विभाग में बंपर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई

सीनियर सिटीजन्स को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं देने की तैयारी, जल्दी जारी हो सकता है नोटिफकेशन | डिटेल में जानिए क्या है पूरा प्लान

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 46,500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट हुई फिक्स, जानिए कब होगी